दिवाली के मौके पर साड़ी बांटकर अमेठी के एक नेता ने स्मृति ईरानी के लिए वोट की मांग की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद अब बीजेपी नेता ने सफाई दी है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने भी बीजेपी नेता और स्मृति ईरानी दोनों पर निशाना साधा है.
दरअसल, दीपावली के त्योहार पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी की महिलाओं के लिए उपहार में साड़ियां भेजी थीं. जब बीजेपी नेता इन साड़ियों को महिलाओं के बीच बांट रहे थे तभी उन्होंने गिफ्ट के बदले महिलाओं से कमल के फूल पर मतदान देने की बात कही. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
पूरा मामला जगदीशपुर विधानसभा के साथिन इलाके का है. स्मृति ईरानी ने गांव की महिलाओं के लिए जो साड़ी भेजी थीं, उन्हें भाजपा विधायक सुरेश पासी और पूर्व जिलाध्यक्ष के निर्देशन में महिलाओ को बांटा जा रहा था. इस दौरान ही पूर्व जिलाध्यक्ष ने महिलाओं से साड़ी के बदले कमल के फूल पर वोट देने के लिए अपील की.
UP कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया Video
यूपी कांग्रेस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- ये जनाब कह रहे हैं कि कोई कुछ दे तो बदले में हमें भी कुछ देना चाहिए. ये नैतिकता का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते दीपावली के उपहार के बदले स्मृति ईरानी के लिए वोट देने के बात कर रहे हैं. यूपी कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के लिए लिखा कि आप चाहे जितनी खरीद-फरोख्त कर लीजिए, अमेठी इस बार आपको विदा करने का पक्का मन बना चुकी है.
कांग्रेस का काम हिंदुत्व का मजाक बनाना: BJP
वीडियो को लेकर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि इनको भारतीय संस्कृति का बिलकुल ज्ञान नहीं है. कांग्रेस पार्टी का काम हिंदुत्व का मजाक बनना है. बीजेपी के पलटवार पर कांग्रेस ने दोबारा निशाना साधा और कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी पर ध्यान नहीं दिया और आज जब वोटर की सूची बनना शुरू हो गई तो अमेठी के लोगों को उपहार भेजकर कार्यकर्ताओं पर दबाव डालकर वोट मांगा जा रहा है.
बीजेपी की सफाई- गिफ्ट के बदले वोट नहीं मांगा
बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष दया शंकर यादव ने इस मुद्दे पर कहा है कि इन्होंने बताया की हमने साड़ी के बदले वोट नहीं मांगा है. कांग्रेस को भारतीय संस्कृति का ज्ञान नहीं है. उनका सनातन को मिटाने का पुराना काम है. 2014 में स्मृति ईरानी को हमने दीदी की संज्ञा दी है. उन्होंने सभी त्योहार पर लोगों को गिफ्ट दिया है. वहां पर हमने कहा की बहन बेटी या एक तरफा धन नहीं लिया जाता है. आप लोग आशीर्वाद के रूप के वोट दीजिए यही कहा था. कांग्रेस का काम हिंदुत्व का मजाक बनाना है.
अमेठी की जनता मांगेगी हिसाब: कांग्रेस
वहीं, पूर्व एमएलसी और कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने कहा है कि जिस सांसद ने अभी तक अमेठी का ध्यान नहीं दिया. वही अब दीपावली पर उपहार के बदले के अपने कार्यकर्ता पर दबाव बनकर वोट मांग रही हैं. मुझे लगता है कि आने वाले समय में अमेठी की जनता हिसाब मांगेगी और जब अमेठी को दवाई और भलाई की जरूरत थी, तब उनको याद नहीं आई.
अभिषेक कुमार त्रिपाठी