UP: ग्रेटर नोएडा में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, 25 मोटरसाइकिल बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है. गिरोह के 4 शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से चोरी की 25 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं. ये चोर सोसाइटी और बाजारों से बाइक चोरी कर सुनसान जगह ले जाकर छिपाते और फिर देहात में बेच देते थे. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

Advertisement
दुपहिया वाहन चोरी गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार दुपहिया वाहन चोरी गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 25 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं.

सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि क्षेत्र में बाइक चोरी की लगातार घटनाएं सामने आ रही थीं. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने बदमाशों की पहचान की और न्यू हैबतपुर ठेके के पास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

दुपहिया वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश

गिरफ्तार किए गए चोरों में गैंग का सरगना रोहतास के साथ चांद, कालेश और रामकुमार शामिल हैं. पूछताछ में सामने आया कि ये चोर पहले सोसाइटी में जाकर गार्ड और दुकानदारों से दोस्ती कर लेते थे. फिर मौका मिलते ही मोटरसाइकिल चोरी कर लेते थे.

चोरी की गई बाइक को ये लोग पहले सुनसान जगह पर खड़ा करते और कुछ दिन बाद देहात क्षेत्र में ले जाकर बेच देते थे. पुलिस ने बताया कि बरामद बाइक अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई थीं.

पुलिस ने चोरी की 25 मोटरसाइकिल बरामद की

आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement