बिजनौर में शादी का खाना खत्म होने पर बवाल, लाठी-डंडों से हुई जमकर मारपीट, Video

बिजनौर के उमरी पीर गांव में एक शादी समारोह के दौरान खाना खत्म होने को लेकर बारातियों और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हो गई. लाठी-डंडे चलने से एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
शादी में खाने को लेकर मारपीट शादी में खाने को लेकर मारपीट

संजीव शर्मा

  • बिजनौर ,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

बिजनौर जिले के हीमपुर दीपा क्षेत्र के उमरी पीर गांव में एक शादी समारोह का माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया जब खाने को लेकर बारातियों और ग्रामीणों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते मामूली बहस ने गंभीर विवाद का रूप ले लिया और मारपीट शुरू हो गई.

यह घटना वकारुद्दीन के यहां शादी समारोह के दौरान हुई, जहां बाराती और ग्रामीण खाना खा रहे थे. तभी एक महिला ने खाना मांगा, लेकिन खाना खत्म हो चुका था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस हुई, फिर तू-तू मैं-मैं और आखिर में लात-घूंसे और लाठी-डंडे चलने लगे.

Advertisement

खाने को लेकर शादी में मारपीट

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग समूहों में बंटकर एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. महिलाएं भी बीच-बचाव में चिल्लाती और रोती नजर आईं. मारपीट काफी देर तक चली जिसमें एक ही पक्ष के करीब तीन लोग घायल हो गए. किसी का कान फट गया तो किसी का हाथ सूज गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस ने बताया कि एक पक्ष की तरफ से तहरीर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement