बिजनौर के गांव में घुसा तेंदुआ, दुकान से लौट रहे 10 साल के बच्चे को मार डाला

यूपी के बिजनौर में तेंदुए के हमले में दस साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा दुकान से सामान लेकर लौट रहा था. उसी दौरान रास्ते में तेंदुआ ने उस पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने देखा तो शोर करने लगे, इससे तेंदुआ भाग गया. लोग बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो गई.

Advertisement
तेंदुआ ने 10 साल के बच्चे को मार डाला. (Representational image) तेंदुआ ने 10 साल के बच्चे को मार डाला. (Representational image)

aajtak.in

  • बिजनौर,
  • 29 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तेंदुए ने दस साल के बच्चे पर हमला कर दिया. लोगों ने देखा तो शोर मचाया. शोर होने पर तेंदुआ भाग गया. इसके बाद ग्रामीण तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. अफसरों ने पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना बिजनौर के एक गांव में गुरुवार रात करीब 8 बजे हुई. यहां 10 साल का बच्चा दुकान से घर लौट रहा था. उसी समय तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. गांव वालों ने जब तक देखा और शोर मचाया, तब तक तेंदुआ बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर चुका था.

अफजलगढ़ पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) पंकज तोमर ने कहा कि पास खड़े लोगों ने जब देखा कि बच्चे पर तेंदुआ ने हमला कर दिया तो उन्होंने शोर मचाया और बच्चे को छुड़ाने की कोशिश की. इसके बाद तेंदुआ भाग गया. गांव के लोग बच्चे को गंभीर हालत में धामपुर के एक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. इसके बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए.

अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को दिया मदद का आश्वासन

Advertisement

मामले की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी मोहित कुमार और पुलिस रेंज अधिकारी भरत सोनकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इसी के साथ उन्हें आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. वहीं जानवर को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा. (एजेंसी)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement