UP: शादी से पहले घर से उठी अर्थी, कार्ड बांटकर लौट रहे दो युवकों की मौत

बिजनौर में बहन की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे तीन दोस्तों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. शादी से पहले भाई की मौत से परिवार में मातम छा गया है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement
सड़क हादसे में दो युवकों की हुई मौत (Photo: Screengrab) सड़क हादसे में दो युवकों की हुई मौत (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • संजीव शर्मा,
  • 31 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया. बहन की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे तीन बाइक सवार युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.

Advertisement

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार बिजनौर निवासी बलराम की बड़ी बहन की शादी आगामी 8 फरवरी को होनी थी. शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थीं. इसी बीच बलराम अपने दो दोस्तों अंकित और सोनू के साथ मिलकर रिश्तेदारों और परिचितों को शादी के कार्ड बांट रहा था. देर शाम कार्ड बांटकर तीनों दोस्त बाइक से अपने गांव लौट रहे थे.

बताया जा रहा है कि बिजनौर-हल्दौर मार्ग पर गोल बाग के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बलराम और उसके दोस्त अंकित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा साथी सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया.

बहन की शादी से पहले भाई की मौत

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल सोनू को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.

Advertisement

घटना के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है. जिस घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहां अब मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अंकित के भाई कपिल कुमार ने बताया कि यह हादसा पूरे परिवार के लिए असहनीय दुख लेकर आया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement