बिजनौर में मां ने काटा बेटे का गला, चारपाई पर खून से लथपथ मिली लाश, खुद बताई हत्या की वजह

32 वर्षीय अशोक की खून से लथपथ लाश उसके घर के अंदर मिली थी. शुरुआत में उसकी मां मुन्नी देवी ने पुलिस को बताया कि कोई बाहरी व्यक्ति दीवार कूदकर आया और अशोक की हत्या कर भाग गया. हालांकि, गहन जांच के बाद पुलिस ने मुन्नी देवी से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया और अपना गुनाह कबूल कर लिया.

Advertisement
बिजनौर पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी मां (photo- screengrab) बिजनौर पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी मां (photo- screengrab)

संजीव शर्मा (बिजनौर)

  • बिजनौर ,
  • 11 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक मां ने अपने बेटे की गंदी हरकतों से तंग आकर उसकी हत्या कर दी. 8 अगस्त को एक गांव में 32 वर्षीय अशोक की खून से लथपथ लाश उसके घर के अंदर मिली थी. शुरुआत में उसकी मां मुन्नी देवी ने पुलिस को बताया कि कोई बाहरी व्यक्ति दीवार कूदकर आया और अशोक की हत्या कर भाग गया. हालांकि, गहन जांच के बाद पुलिस ने मुन्नी देवी से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया और अपना गुनाह कबूल कर लिया.

Advertisement

नशे की लत और अनैतिक कृत्य की वजह से हत्या

पुलिस पूछताछ में मुन्नी देवी ने बताया कि उनका बेटा अशोक अविवाहित था और बहुत ज्यादा नशा करता था. नशे की हालत में वह अक्सर अपनी मां के साथ मारपीट करता था. मां ने बताया कि कुछ दिन पहले अशोक ने नशे की हालत में उनके साथ अनैतिक कृत्य किया था, जिसकी वजह से वह काफी मानसिक पीड़ा में थीं.

रात में सोते समय दराती से की हत्या

एसपी सिटी संजीव वाजपेई के अनुसार, 7 अगस्त की रात करीब 11 बजे अशोक नशे की हालत में घर लौटा और उसने दोबारा अपनी मां के साथ अनैतिक कार्य करने की कोशिश की. इससे परेशान होकर, जब अशोक सो गया, तो मुन्नी देवी ने रात लगभग 12:30 बजे घर में रखी दराती से उसकी गर्दन पर कई बार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

मां बन गई बेटे की 'कातिल'

पुलिस को बेटे की ऐसी हरकत सुनकर झटका लगा, लेकिन कानून की नजरों में मां मुन्नी देवी अपने बेटे की हत्या की गुनहगार थी. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, क्योंकि एक मां को अपने ही बेटे का कातिल बनना पड़ा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement