UP: बिजनौर में बदमाश ने दुकानदार की आंखों में मिर्च झोंककर उड़ाए 50 हजार, वारदात CCTV में कैद

बिजनौर के चांदपुर में एक मोबाइल की दुकान पर बैठे नौकर की आंखों में बदमाश ने मिर्च झोंक दी और गल्ले से 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फुटेज कब्जे में ले ली है और मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
 बदमाश ने दुकानदार की आंखों में मिर्च झोंककर उड़ाए 50 हजार बदमाश ने दुकानदार की आंखों में मिर्च झोंककर उड़ाए 50 हजार

संजीव शर्मा (बिजनौर)

  • बिजनौर ,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला चांदपुर के अंबेडकर चौक का है, जहां एक मोबाइल दुकान में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 

माहेश्वरी कम्युनिकेशन नाम की इस दुकान के मालिक नवीन माहेश्वरी हैं. आज सुबह दुकान पर उनका नौकर सुहेल नूर बैठा था. तभी एक युवक रिचार्ज कराने के बहाने दुकान पर पहुंचा. युवक ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था और रिचार्ज के बारे में बातें करने लगा.

Advertisement

आंखों में झोंक गल्ले से निकाले 50 हजार रुपये

दुकानदार नूर उसे जानकारी दे ही रहा था कि युवक ने अचानक अपनी जेब से लाल मिर्च निकाली और उसकी आंखों में झोंक दी. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, बदमाश दुकान के गल्ले से 50 हजार रुपये निकालकर भाग निकला.

नूर ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने में सफल रहा. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

चोरी की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद

सीओ चांदपुर भरत कुमार ने बताया कि दुकान मालिक की तहरीर मिल चुकी है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपी की तलाश जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement