UP: बिजनौर में प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह, लापता लड़की की लाश नहर में मिली, परिजनों ने थाने में दिया धरना

बिजनौर के धामपुर में दस दिन पहले लापता हुई युवती की लाश नहर में मिलने से सनसनी फैल गई. युवती के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के युवक शिवम पर कार्रवाई की मांग की और थाने में धरना दिया. परिजनों का आरोप है कि समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो बेटी की जान बच सकती थी.

Advertisement
नहर में मिली लड़की की लाश (फाइल-फोटो) नहर में मिली लड़की की लाश (फाइल-फोटो)

संजीव शर्मा (बिजनौर)

  • बिजनौर ,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते लापता हुई लड़की की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. जीतनपुर गांव की रहने वाली 19 वर्षीय रुचिका 10 मई को ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर घर से निकली थी और फिर लौटकर नहीं आई. परिजनों ने 16 मई को धामपुर थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने गांव के पास के युवक शिवम पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था.

Advertisement

18 मई की रात धामपुर की पोषक नहर में एक अज्ञात लड़की की लाश मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और लाश की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए. 19 मई को परिजनों ने शव की पहचान रुचिका के रूप में की और युवक शिवम पर हत्या कर लाश को नहर में फेंकने का आरोप लगाया.

नहर में मिली 19 वर्षीय लड़की की लाश 

इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने थाने पर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. उन्होंने पुलिस पर समय रहते कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और कहा कि यदि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होते ही कार्रवाई की होती तो उनकी बेटी की जान बच जाती.

मौके पर पहुंचे एसपी पूर्वी अशोक कुमार श्रीवास्तव ने लोगों को समझाकर शांत कराया. उन्होंने बताया कि आरोपी शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

परिजनों ने लगाया प्रेमी पर हत्या का आरोप 

परिजनों का कहना है कि शिवम ने रुचिका को फोन कर मिलने बुलाया था और दोनों में प्रेम संबंध थे. लड़की के परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे, जिससे परेशान होकर लड़की घर से चली गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement