बिजनौर: हिस्ट्रीशीटर को नहीं किया 'सलाम' तो कर दी हत्या, इलाके में तनाव

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक हिस्ट्रीशीटर ने एक शख्स की इसलिए हत्या कर दी. क्योंकि उसने खेत में जाते समय उससे 'सलाम' नहीं किया गया था.

Advertisement
बिजनौर में हिस्ट्रीशीटर की शख्स की हत्या बिजनौर में हिस्ट्रीशीटर की शख्स की हत्या

संजीव शर्मा

  • बिजनौर,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के गांव गांवड़ी बुजुर्ग में दबंग ने एक सैनी समाज के व्यक्ति की सिर्फ इस बात से नाराज होकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने उसको 'सलाम' नहीं किया था. इस हत्या के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया है. जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में गांव में पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी है. फिलहाल पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले दबंग हिस्ट्रीशीटर डालचंद को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक डालचंद हिस्ट्रीशीटर है और उस पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. बताया जाता है कि बिजनौर कोतवाली शहर के गांव गांवड़ी बुजुर्ग निवासी सैनी समाज के विजयपाल सिंह की गांव के दबंग और हिस्ट्रीशीटर बदमाश डालचंद के बेटे से 2 दिन पहले किसी बात को लेकर कहासनी हो गई थी.

यह भी पढ़ें: Murder in Train: चलती ट्रेन में बदमाशों का खूनी खेल, यात्री की गोली मारकर हत्या

इसके बाद मंगलवार को दबंग डालचंद अपने साथी जसमीत के साथ जब विजयपाल सैनी के खेत से पास से गुजर रहा था, तब विजयपाल सैनी ने उसको 'सलाम' नहीं किया. इस बात से दबंग डालचंद नाराज हो गया और उसने उसी समय उसके ऊपर गन्ना काटने वाले धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

घटना का पता लगते ही गांव में तनाव फैल गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है.  वहीं हिस्ट्रीशीटर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी सिटी संजीव वाजपेई के अनुसार दबंग डालचंद हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ बिजनौर कोतवाली सहित अन्य थानों में हत्या सहित आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.

फिलहाल उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि उसका साथी जसमीत अभी फरार है. उसकी भी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement