'भोलू शादी तो कर ली, लेकिन अब...', दूल्हे को मिली धमकी से दहशत में परिवार

बिजनौर के ढेला अहीर गांव में दूल्हे भोलू कुमार को शादी से पहले और बाद में दो धमकी भरे पत्र मिले. पहले पत्र में बरात निकालने पर जान से मारने की चेतावनी दी गई, जबकि दूसरे पत्र में शादी के बाद अंजाम भुगतने की धमकी लिखी थी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है और आरोपी की तलाश जारी है.

Advertisement
दूल्हे को मिली धमकी (Photo: Representational) दूल्हे को मिली धमकी (Photo: Representational)

ऋतिक राजपूत

  • बिजनौर ,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

बिजनौर के ढेला अहीर गांव में शादी से ठीक पहले एक ऐसा धमाकेदार मोड़ आया जिसने पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया. दूल्हे भोलू कुमार के घर के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी भरा पत्र फेंका गया जिसमें लिखा था कि अगर बरात लेकर गए तो वापस दूल्हे की लाश आएगी. यह पत्र पढ़ते ही शादी का माहौल मातम में बदल गया और परिवार खौफ में आ गया.

Advertisement

बरात निकालने में कुछ ही घंटे बचे थे जब यह पहला धमकी भरा पत्र घर के दरवाजे पर मिला. दूल्हे के पिता नरेश कुमार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. परिवार को आशंका थी कि शादी समारोह के दौरान कोई बड़ी घटना हो सकती है. सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी और सावधानी के तहत पुलिस की निगरानी में बुधवार को भोलू की बरात गांव से रवाना हुई.

दूल्हे को धमकी भरी चिट्ठी मिली

पीड़ित परिवार ने थाना नूरपुर में शिकायत दर्ज कराई जिसमें लिखा गया कि 8 दिसंबर 2025 की शाम करीब 7:30 बजे घर के बाहर गाली गलौच और धमकी भरा पत्र मिला. तलाश करने पर भी यह पता नहीं चला कि पत्र किसने फेंका। शिकायत में परिवार ने उचित कार्रवाई की मांग की.

दूल्हे को मिली धमकी

हालांकि शादी पुलिस सुरक्षा में संपन्न हो गई, लेकिन परिवार की चिंता खत्म नहीं हुई. अगले ही दिन घर के बाहर दूसरा धमकी भरा पत्र फेंका गया. इस पत्र में लिखा था कि सुरक्षा लगाकर शादी करा ली लेकिन गलती बड़ी कर ली. इसमें आगे लिखा था कि सुरक्षा हर समय नहीं रहती और मौका मिलने पर परिवार के लोगों को मारने की धमकी दी गई.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

दूसरी धमकी ने परिवार की बेचैनी और बढ़ा दी है. परिवार दिन रात किसी अनहोनी के डर में जी रहा है. गांव में इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है. शादी की खुशियों की जगह अब घर में सन्नाटा और खौफ का माहौल है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement