UP: शादी का वादा कर सिपाही ने बनाए शारीरिक संबंध, नाराज युवती ने खाया जहर, जानें पूरा मामला

बिजनौर में लंबे समय से चल रहे प्रेम संबंध में धोखा मिलने पर 25 वर्षीय युवती अन्नू ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. आरोप है कि सिपाही विकूल मलिक ने शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए और फिर दूसरी जगह रिश्ता कर लिया. युवती अस्पताल में भर्ती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
जहर खाकर युवती ने किया खुदकुशी का प्रयास (Photo: Screengrab) जहर खाकर युवती ने किया खुदकुशी का प्रयास (Photo: Screengrab)

ऋतिक राजपूत

  • बिजनौर ,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

बिजनौर जिले के कोतवाली शहर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने से आहत एक युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की. घटना के बाद युवती को गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.

जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय युवती का लंबे समय से पुलिस सिपाही विकूल मलिक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों के बीच शादी का वादा भी हुआ था और इसी भरोसे पर युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बने. परिजनों के अनुसार, दोनों लगातार संपर्क में रहते थे और जल्द शादी करने की बात भी चल रही थी.

Advertisement

युवती ने की खुदकुशी की कोशिश

लेकिन कुछ दिन पहले पता चला कि सिपाही विकूल मलिक ने बिना बताए किसी और लड़की के साथ रिश्ता तय किया और उसके घर पर शादी की रस्में निभाई. यह जानकर युवती मानसिक तनाव में आ गई. इसी गुस्से और दुख में उसने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही परिजन उसे तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. उधर मामले की गंभीरता देखते हुए एसपी बिजनौर अभिषेक झा अस्पताल पहुंचे और पीड़िता का हाल जाना. उन्होंने डॉक्टरों को उपचार में किसी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए.

पुलिस के मुताबिक, युवती ने पहले भी शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में दोनों पक्षों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने भी हुए थे. अब दोबारा घटना सामने आने के बाद पुलिस सिपाही विकूल मलिक की तलाश में जुट गई है. वह फिलहाल सहारनपुर जेल वॉर्डन में तैनात है और मूल रूप से बिजनौर के शेखपुर गांव का निवासी है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

एसपी अभिषेक झा ने कहा, युवती का इलाज चल रहा है. उसके बयान दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जाएगी. दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद युवती के परिवार में कोहराम मचा है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement