उत्तर प्रदेश के बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 60 वर्षीय किसान तेगवीर सिंह पर गुलदार ने हमला कर दिया. तेगवीर पूर्व सैनिक हैं, जो अपने खेत में धान काटने गए थे. उसी दौरान गुलदार ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें झाड़ियों की तरफ खींचने लगा. घायल अवस्था में भी तेगवीर सिंह ने साहस दिखाते हुए डंडे से गुलदार पर हमला करना शुरू कर दिया. इस दौरान लगभग पांच मिनट तक संघर्ष चला, जिसमें पूर्व सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए.
गुलदार ने उनके चेहरे और गर्दन पर कई घातक वार किए, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई. बावजूद इसके पूर्व सैनिक ने डंडों से लगातार हमला करते हुए गुलदार को मार गिराया. सिर पर हुए डंडों के लगातार प्रहार से गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल पूर्व सैनिक को तुरंत उत्तराखंड के काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: बिजनौर में पकड़ा गया आदमखोर गुलदार... 28 लोगों की हो चुकी है मौत, कई हफ्ते से दहशत में थे ग्रामीण
घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है, क्योंकि यह गुलदार पहले भी कई बार गांव के आसपास के इलाकों में लोगों पर हमला कर चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की ओर से इस गुलदार के हमलों को लेकर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
ग्राम प्रधान केदार सिंह ने बताया कि गुलदार ने दिन में भी गांव के कुछ लोगों पर हमला किया था, लेकिन वे किसी तरह से बच निकले. शाम को गुलदार ने पूर्व सैनिक तेगवीर सिंह पर हमला किया, जिसमें उन्होंने साहस से गुलदार का सामना किया और डंडों से उसे मार गिराया. प्रधान ने बताया कि गांववाले लगातार वन विभाग से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव के पास एक चौकी स्थापित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार का डर पूरे क्षेत्र में व्याप्त है और वे अपनी जान की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
संजीव शर्मा