उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले (Bijnor) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक रिटायर्ड सिपाही (retired constable) पर दो बाइक सवारों ने एसिड अटैक (acid attack) कर दिया. ये घटना उस समय हुई, जब पीड़ित सिपाही अपनी बेटी के साथ जा रहा था. इस मामले में पीड़ित की बेटी का कहना है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. ससुराल वालों ने मुझ पर और मेरे पिता पर जानलेवा हमला कराया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना बिजनौर के मंडावर इलाके की है. यहां के रहने वाले अब्दुल वहीद ओसाफ पर दो लोगों ने पहले एसिड से हमला किया. पीड़ित पीएससी से सेवानिवृत्त हैं. एसिड अटैक (acid attack) करने के बाद हमलावरों ने बुरी तरह मारपीट भी की. आरोपी हमलावर बाइक से आए थे.
दरअसल, अब्दुल वहीद अपनी बेटी के साथ किसी काम से बिजनौर जा रहे थे, तभी अचानक सामने से बाइक पर दो लोग आए और उन्होंने रिटायर्ड सिपाही को बीच रास्ते में रोक लिया. इसके बाद उस पर एसिड से हमला कर दिया. इस दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और रिटायर्ड सिपाही को बचाने की कोशिश की. इसके बाद भीड़ को देख दोनों हमलावर मौके से भाग गए.
लोगों ने पीड़ित को पहुंचाया अस्पताल
रिटायर्ड सिपाही को तुंरत लोगों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया. इसी के साथ मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मंडावर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. रिटायर सिपाही की बेटी ने कहा कि 10 साल पहले मेरी शादी मुरादाबाद में हुई थी. इसके बाद मेरे पति ने किसी से दूसरी शादी कर ली. अब उन्होंने मेरे पिता और मुझ पर जानलेवा हमला किया है.
ऋतिक राजपूत