UP: बिजनौर में गौसेवा बजरंग दल के जिला संयोजक की गला रेतकर हत्या, सौतेले परिवार पर जमीन के लिए हत्या का आरोप

बिजनौर के किरतपुर के गांव गोविंदपुर में गौसेवा बजरंग दल के जिला संयोजक सत्येंद्र उर्फ मोंटी बजरंगी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पहले परिवार ने गुलदार के हमले की बात कही, लेकिन गले पर धारदार हथियार के निशान मिलने से हत्या की बात सामने आई. मृतक के सौतेले परिवार पर जमीन के विवाद में हत्या का आरोप लगा है.

Advertisement
गौसेवा बजरंग दल के जिला संयोजक सत्येंद्र उर्फ मोंटी बजरंगी (फाइल- फोटो) गौसेवा बजरंग दल के जिला संयोजक सत्येंद्र उर्फ मोंटी बजरंगी (फाइल- फोटो)

संजीव शर्मा (बिजनौर)

  • बिजनौर ,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र के गांव गोविंदपुर में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गौसेवा बजरंग दल के जिला संयोजक की लाश घर के आंगन में खून से लथपथ हालत में मिली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. 

36 साल के मोंटी बजरंगी की मौत की खबर मिलते ही गांव में पहले हल्ला मचा कि उसे गुलदार ने मारा है. लेकिन जब लोग मौके पर पहुंचे तो उसके गले पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान देखकर हत्या की बात पता चली.

Advertisement

त्येंद्र उर्फ मोंटी बजरंगी की हत्या

मोंटी बजरंगी, हिस्ट्रीशीटर बलराम सिंह उर्फ बल्ले पहलवान का बेटा था. बल्ले पहलवान की दूसरी पत्नी मधुबाला और सौतेले भाई बंटू पर मोंटी की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. मोंटी के मौसा नरेंद्र सिंह का आरोप है कि 20 बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. मोंटी के हिस्से में 10 बीघा जमीन आनी थी. इसी जमीन को हड़पने के लिए उसके पिता, सौतेली मां और सौतेले भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

पिता और सौतेला भाई हिरासत में

मोंटी की मौत की खबर सुनकर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और गुस्सा जाहिर किया. इस बीच मृतक के पिता और भाई ने खुद को बेहोश दिखाकर अस्पताल में भर्ती करा लिया. पुलिस ने जांच के बाद दोनों को हिरासत में ले लिया है. इस घटना पर एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि मृतक के मौसा की तहरीर पर पिता, सौतेली मां और भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और पूछताछ जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement