Basti: शराब व्यापारी से 1.86 लाख की लूट, ठेके के सामने चखना बेचने वाला निकला मास्टरमाइंड, 5 गिरफ्तार

बस्ती जिले में शराब की दुकान के सेल्समैन से हुई 1 लाख 86 हजार रुपये की लूट के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस घटना का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि शराब की दुकान के बाहर चखना बेचने वाला निकला.  

Advertisement
बस्ती पुलिस की गिरफ्त में लूटकांड के आरोपी बस्ती पुलिस की गिरफ्त में लूटकांड के आरोपी

संतोष सिंह

  • बस्ती ,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती में शराब की दुकान के सेल्समैन से हुई 1 लाख 86 हजार रुपये की लूट के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने लूट में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटे गए रुपयों को भी बरामद कर लिया है. इस घटना का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि शराब की दुकान के बाहर चखना बेचने वाला निकला.  

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, सेल्समैन के साथ हुई इस वारदात का मुख्य सूत्रधार शराब की दुकान के बाहर चखना बेचने वाला ही है. उसी ने मुखबिरी की थी. क्योंकि, उसे और उसके साथियों को पैसों की जरूरत थी, जिसके चलते उन्होंने लूट की प्लानिंग बनाई और उसे अंजाम भी दिया. लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अभी भी एक आरोपी फरार है. 

दरअसल, सोनहा थाना क्षेत्र के गनवरियाकला के रहने वाले रमेश बहादुर सिंह की परशुरामपुर थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर बाजार में देशी शराब की दुकान है. 14 अप्रैल को उन्होंने स्थानीय थाने में तहरीर दी की उनकी दुकान का सेल्समैन हरी 13 अप्रैल की देर रात अपने बेटे कुलदीप के साथ दुकान बंद कर घर जा रहा था. तभी दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने जीतीपुर बैंक के पास उससे बैग छीन लिया और 1 लाख 86 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. 

Advertisement

पुलिस ने चखने वाले को पकड़ा

जिस पर पुलिस की एसओजी टीम तुरंत घटना की तफ्तीश में जुट गई. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो पुलिस के सामने चौंकाने वाले तथ्य सामने आए और पुलिस को पता चला कि असल में लूटकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उसी शराब की दुकान के बाहर चखना बेचने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने चखने वाले को पकड़ा तो सारी पोल खुल गई. 

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह सभी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे थे. कोई उपाय समझ में नहीं आ रहा था. एक आरोपी जयप्रकाश ने बताया कि गुलाबचंद्र शराब ठेके के पास में चखने की दुकान चलाता है. जयप्रकाश के कहने पर 13 अप्रैल को गोपीनाथपुर में स्थित शराब ठेके दुकान के सेल्समैन से रुपया लूटने की योजना बनाई गई. गुलाबचंद्र द्वारा अरुण वर्मा को सेल्समैन के रुपया लेकर निकलने की सूचना दी गई. इस तरह सटीक मुखबिरी के दम पर लूट को अंजाम दिया गया. 

पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर बैंक के पास शनिवार रात शराब की दुकान के सेल्समैन से 1.86 लाख रुपये लूटने में शामिल पांच बदमाशों को स्वॉट और एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से लूट के 1.82 लाख रुपये, दो बाइक और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए.  शराब की दुकान के पास चखना बेचने वाले गुलाबचंद्र चौधरी ने रुपये लेकर निकलने की मुखबिरी की थी. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. 24 घंटे में घटना का खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपये इनाम दिया गया है. 

Advertisement

मामले में एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बदमाशों से पूछताछ के आधार पर बताया कि आरोपी जयप्रकाश निवासी बुधईपुर कप्तानगंज ने पूरी घटना की साजिश रची थी. जयप्रकाश ने बताया कि शराब ठेके की बगल में चखना की दुकान लगाने वाला गुलाबचंद्र निवासी बेलभरिया रामलाल और पैकोलिया क्षेत्र के भैरोपुर निवासी अरुण वर्मा ने मिलकर सेल्समैन के रुपये लेकर निकलने की सूचना दी थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement