भदोही : थाने में पूछताछ के बाद युवक ने किया सुसाइड, तालाब में मिला शव

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक युवक ने सुसाइड कर लिया. उसका शव तालाब से बरामद हुआ है. युवक पर एक 17 की लड़की को किडनैप करने का आरोप था. वहीं, पूरे मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस पर सवाल उठाया है.

Advertisement
भदोही में युवक ने किया सुसाइड. (Photo: Screengrab) भदोही में युवक ने किया सुसाइड. (Photo: Screengrab)

महेश जायसवाल (भदोही)

  • भदोही,
  • 24 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही में रविवार सुबह एक 17 साल की लड़की को किडनैप करने के आरोपी 28 साल के आदमी की लाश एक तालाब में मिली. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. अधिकारियों ने बताया कि उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था और वह बिना किसी को बताए लॉक-अप से बाहर चला गया था, जिसके बाद पुलिस स्टेशन इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया.

Advertisement

कंप्यूटर क्लास जाने के दौरान लड़की को किया था किडनैप

ज्ञानपुर थाने में तैनात एक होमगार्ड के बेटे सूर्यभान यादव की लाश शनिवार शाम को चकवा महावीर के पास तालाब के किनारे मिली थी. जिसके कुछ घंटे बाद गोताखोरों ने उसका ट्राउजर, बेल्ट, आधार कार्ड भी बरामद किया. वहीं पांच पेज का सुसाइड नोट भी तालाब के किनारे मिला है.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में 22 वर्षीय युवती ने किया सुसाइड, बिल्डिंग के 16वें फ्लोर से कूदी

एक स्थानीय महिला ने 1 नवंबर को किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि यादव 27 अक्टूबर को उसकी बेटी को तब ले गया जब वह कंप्यूटर क्लास जा रही थी. पुलिस ने 19 नवंबर को लड़की और यादव दोनों को ढूंढ निकाला. पुलिस सुपरिटेंडेंट अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी में रखा गया था, लेकिन वह "बिना किसी को बताए खुद ही पुलिस स्टेशन से चला गया".

Advertisement

एसपी ने कहा, "22 नवंबर को, चकवा महावीर तालाब के पास एक पैंट, बेल्ट, उसके नाम का आधार कार्ड और पांच पेज का सुसाइड नोट मिला. नोट में उसने आरोप लगाया कि लड़की के परिवार ने उसे झूठा फंसाया है और नाबालिग ने धमकी दी थी कि अगर उसने उसके साथ रहने से मना किया तो वह सुसाइड कर लेगी."

सामान मिलने के बाद, पुलिस ने उसके परिवार को अलर्ट किया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. उन्होंने कहा, " रविवार सुबह, गोताखोरों की मदद से सूर्यभान यादव की बॉडी तालाब से निकाली गई." सूर्यभान यादव के पिता संजय यादव ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और दावा किया कि उन्होंने खुद अपने बेटे और लड़की को अधिकारियों को सौंप दिया था.

पिता ने पुलिस पर उठाया सवाल?

पिता ने आरोप लगाया, "अगर वह 19 नवंबर से लॉक-अप में था, तो उसकी बॉडी तालाब में कैसे पहुंची? पुलिस ज़िम्मेदार है." SP मांगलिक ने कहा कि सुसाइड नोट और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में ज्ञानपुर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज, अजीत कुमार श्रीवास्तव को घटना के संबंध में "बड़ी लापरवाही" के लिए तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है.

डिटेल्ड जांच एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस शुभम अग्रवाल को सौंप दी गई है और आगे की कार्रवाई चल रही है. बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement