कांवड़ यात्रा से पहले अमरोहा में नॉनवेज होटलों पर ताला, खाद्य विभाग की सख्त कार्रवाई से मचा हड़कंप

अमरोहा में कांवड़ यात्रा से पहले खाद्य विभाग ने नॉनवेज होटलों, ढाबों और मीट दुकानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद कराने के निर्देश दिए हैं. गजरौला में छापेमारी के दौरान दो नाबालिग भी काम करते मिले. दुकानों के बोर्ड ढकने के आदेश भी दिए गए हैं. कार्रवाई से होटल कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

Advertisement
खाद्य विभाग ने की कार्रवाई. खाद्य विभाग ने की कार्रवाई.

बी एस आर्य

  • अमरोहा,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में कांवड़ यात्रा से पहले खाद्य विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी नॉनवेज ढाबों, होटलों और दुकानों को बंद कराने का आदेश दिया है. मंगलवार को अमरोहा के सहायक आयुक्त (खाद्य) विनय कुमार अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ गजरौला क्षेत्र में छापेमारी की और नेशनल व स्टेट हाईवे पर स्थित मीट की दुकानों व रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की.

Advertisement

दरअसल, खाद्य विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान यानी 11 जुलाई से 4 अगस्त तक सभी नॉनवेज दुकानों को बंद रखा जाएगा. साथ ही दुकानों के बाहर लगे बोर्ड और बैनरों को ढकने अथवा हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं. विभाग ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में भी दोहराया जाएगा यूपी मॉडल, कांवड़ यात्रा में मीट शॉप्स पर लगेगा ताला... रेखा गुप्ता सरकार की तैयारी

कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु बृजघाट और हरिद्वार से गंगाजल लेकर अमरोहा होते हुए आगे की यात्रा करते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुए खाद्य विभाग पहले ही सक्रिय हो गया है. छापेमारी के दौरान कुछ नॉनवेज रेस्टोरेंट से दो नाबालिग बच्चे भी काम करते हुए पाए गए, जिस पर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

वहीं, प्रमुख होटलों में ग्राहक संतुष्टि (Customer Satisfaction) के फीडबैक पोस्टर चस्पा किए गए हैं, जिससे गुणवत्ता पर नजर रखी जा सके. इस अभियान से होटल व ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया है, वहीं प्रशासन साफ कर चुका है कि धार्मिक यात्रियों की आस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा.

अमरोहा के सहायक खाद्य आयुक्त विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कावड़ यात्रा से पहले कावड़ मार्ग पर स्थित मांसाहारी दुकानों, होटलों और ढाबों को बंद कराया जा रहा है. इन सभी को आज से बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मांसाहारी दुकानों और होटलों के बाहर लगे बैनरों को ढकने या हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement