देवरिया में पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, महिला समेत 10 गिरफ्तार, DJ बजने को लेकर हुआ था विवाद

देवरिया में पुजारी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने महिला समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीते सोमवार 29 अप्रैल को होंसिला पासवान के घर बर्थडे पार्टी थी और DJ तेज आवाज में बज रहा था. पुजारी अशोक द्वारा डीजे बंद करने को लेकर कहा तो इस पर विवाद शुरू हो गया था.

Advertisement
हत्या के मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार हत्या के मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया में मंगलवार देर रात एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 10 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. रात में DJ बजने को लेकर हुए विवाद में पुजारी को बेरहमी से पीटा गया था. हमलावरों से पिता को बचाने आए पुजारी के बेटे संदीप चौबे को भी हमलावरों ने पीटकर घायल कर दिया था. 

Advertisement

बता दें कि बीते सोमवार 29 अप्रैल को होंसिला पासवान के घर बर्थडे पार्टी थी और DJ तेज आवाज में बज रहा था. पुजारी अशोक द्वारा डीजे बंद करने को लेकर कहा तो इस पर विवाद शुरू हो गया. उस दिन किसी तरह से मामला शांत हुआ, लेकिन अगले दिन अशोक चौबे ने थाने में इसकी शिकायत कर दी. उसी रात जब पुजारी अशोक चौबे पूजा का कार्य कर मंदिर से घर लौटे घर रहे थे. तभी पड़ोस में अजय पांडेय की एक किराने की दुकान पर गए और जबरन दुकान खुलवाने लगे. इस पर उसका दुकानदार से विवाद शुरू हो गया. 

पुजारी की पीट-पीटकर हत्या

जब पासवान परिवार को इसकी सूचना मिली तो वो भी मौके पर पहुंचे और जबरन दुकान खुलवाने का विरोध करने लगे. डीजे विवाद को लेकर हुई खुन्नस पासवान परिवार और अशौक चौथे में थी. दोनों की फिर से बहस शुरू हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई. पासवान परिवार ने पीट-पीटकर अशोक चौबे की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

महिला समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार 

पुलिस ने अशोक चौबे के बेटे की तहरीर पर दस नामजद के साथ तीन अज्ञात के खिलाफ 147, 148, 323, 504, 506, v 302 के तहत के दर्ज कराया. पुलिस ने किशन कुमार, मोनू पासवान, मीरा पासवान, मुकेश पासवान, श्रीराम पासवान, पनैलाल पासवान, सोनू पासवान, रूदल भारती और मनीष प्रसाद है को गिरफ्तार कर जेल भेजा. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement