UP: बस्ती में छात्रा से सरेआम छेड़छाड़, थूका और दुपट्टे से गला दबाकर जान लेने की कोशिश

बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में कोचिंग जा रही छात्रा के साथ मनचले आलम सिद्दीकी ने सरेआम छेड़छाड़ की, थूका और दुपट्टे से गला दबाकर जान लेने की कोशिश की. घटना का वीडियो वायरल हुआ और भीड़ इकट्ठा होते ही आरोपी भाग गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

संतोष शर्मा

  • बस्ती,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से गुरुवार को एक शर्मनाक और डरावनी घटना सामने आई. दुबौलिया थाना क्षेत्र के बैरागल पेट्रोल पंप के पास कोचिंग जा रही छात्रा से एक युवक ने सरेआम छेड़छाड़ की और जानलेवा हमला कर दिया.

छात्रा ने बताया कि आरोपी आलम सिद्दीकी उसे काफी समय से परेशान कर रहा था. गुरुवार को जब वह साइकिल से कोचिंग जा रही थी, तभी आलम ने पीछा करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही उसने साइकिल को जोर से धक्का दिया जिससे छात्रा गिर गई. इसके बाद उसने छेड़छाड़ की, थूका और दुपट्टे से गला दबाकर जान लेने की कोशिश की.

युवक ने छेड़छाड़ कर जानलेवा हमला किया

घटना के समय वहां मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई, जिसे देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़िता की आपबीती सुनकर लोग गुस्से में आ गए. सूचना मिलते ही दुबौलिया पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आलम सिद्दीकी को एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

डिप्टी एसपी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है. पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. पुलिस ने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement