यूपी के बस्ती जिले में कप्तानगंज-दुबौलिया मार्ग पर बाइक और बोलेरो का जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद बाइक बोलेरो में फंस गई. इसके बाद बोलेरो उसे घसीटते हुए आगे तक ले गई. जिस कारण बाइक से चिंगारी निकली और उसमें आग लग गई. इस हादसे में चार साल का मासूम जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं बाइक पर बैठे एक शख्स की भी इसमें मौत हो गई. जबकि, दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल है.
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, रखिया गांव निवासी दिनेश कुमार हरैया थाना क्षेत्र के शेरवाडीह में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. यहां उसके कई और रिश्तेदार भी थे. रविवार करीब साढ़े आठ बजे दिनेश अपने एक रिश्तेदार अरविंद और चार साल के बच्चे कार्तिक को लेकर कहीं घूमने के लिए बाइक पर निकला. बाइक अरविंद चला रहा था.
लेकिन रास्ते में कप्तानगंजड-दुबौलिया मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफतार बोलेरो और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर होते ही बाइक बोलेरो कार में फंस गई. जिसके बाद कार बाइक को घसीटते हुए कई मीटर आगे तक ले गई. इस दौरान दिनेश और अरविंद तो बाइक से अलग होकर गिर पड़े लेकिन मासूम कार्तिक बाइक में ही फंसा रहा.
4 साल के मासूम की आग में झुलसकर मौत
तभी बाइक से चिंगारी निकली और उसमें आग लग गई. वहां मौजूद लोग बच्चे को बचाने के लिए दौड़े. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. कार्तिक आग में पूरी तरह झुलस चुका था, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, लोगों ने देखा कि बाइक चला रहे अरविंद की भी मौत हो चुकी है. दिनेश अभी जिंदा था. इसलिए उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस को भी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दिनेश और कार्तिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल मामले में जांच चल रही है.
संतोष सिंह