छेड़खानी कर रहे बदमाश को सिखाया सबक, स्कूली छात्रा ने पत्थर मारकार भगाया

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक स्कूली छात्रा ने मनचले को खूब सबक सिखाया है. यहां का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक बाइक सवार युवक कुछ छात्राओं से कुछ कहता दिख रहा है. इसके बाद दो बच्चियां भाग जाती हैं. वहीं एक छात्रा हिम्मत करके पत्थर उठाकर युवक को दे मारती है.

Advertisement
बरेली में छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश बरेली में छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

बरेली में थाना बारादरी क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक छात्रा  बाइक सवार मनचले को पत्थर मारते हुए दिखाई दे रही हैं. पत्थर पड़ने पर चोट लगने से मनचला अपनी मोटरसाइकिल लेकर वहां से फरार हो जाता है. वीडियो में छात्रा ने जो हिम्मत दिखाई है, सोशल मीडिया पर उसकी काफी सराहना हो रही है.

Advertisement

यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रही है. इस संबंध में पीड़ित छात्रा के अभिभावक की ओर से थाना बारादरी में शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया है कि थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर में एक बाइक सवार दिख रहा है बच्ची से कुछ अभद्र बात कर रहा था.

लड़की के अभिभावक ने जो तहरीर दी है. उसमें बताया गया है कि आरोपी ने छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार किया है और छेड़छाड़ की गई है. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में थाना बारादरी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है थाना बारादरी की टीम लगा दी गई है. जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Advertisement

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
यह पूरी घटना बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर इलाके की बताई जा रही है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन छात्राएं एक बाइक सवार युवक के पीछे आती दिखाई दे रही हैं. इसमें से दो छात्राएं गली में पीछे की ओर भाग जाती है और एक छात्रा हिम्मत करके सड़क किनारे रखे पत्थर को उठाकर बाइक सवारी युवक पर फेंकती है. इसके बाद युवक मोटरसाइकिल की रफ्तार बढ़ाकर वहां से फरार हो जाता है.

लाल रंग की है मोटरसाइकिल
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार एक मनचला युवक छात्रा को परेशान कर रहा है. तभी गली के नुक्कड़ पर आकर बाइक सवार युवक रुक जाता है और पीछे से  स्कूली छात्राएं आती हैं. इनमें से दो छात्राएं बाइक रुकते ही भाग जाती है और एक युवक पर पत्थर फेंकने लगती है.

स्कूल की छुट्टी के बाद हुई घटना
बताया जा रहा है यह पूरी घटना स्कूल की छुट्टी के बाद हुई जब दोपहर में स्कूल की छुट्टी हुई तो छात्राएं घर लौट रही थी. तभी वहां पर बाइक सवार एक युवक पहुंच  था और छात्रा से गलत व्यवहार कर रहा था. इस बात से परेशान छात्रा सड़क किनारे पड़े पत्थर को उठाकर युवक पर फेंकने लगती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement