UP: बरेली में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों ने टनकपुर-बरेली पैसेंजर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची. ट्रैक पर पत्थर और लोहे के टुकड़े रखे गए थे, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता से ट्रेन समय रहते रोक दी गई. पुलिस और रेलवे की टीम जांच में जुटी है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Advertisement

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली ,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बार फिर से रेल दुर्घटना की बड़ी साजिश को समय रहते टाल दिया गया. इज्जतनगर थाना क्षेत्र के दोहना गांव के पास कुछ शरारती तत्वों ने टनकपुर से बरेली जा रही पैसेंजर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की. हालांकि, लोको पायलट की सतर्कता और समझदारी से एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

घटना रात 11:58 बजे की है जब टनकपुर-बरेली पैसेंजर ट्रेन दोहरा स्टेशन के पास पहुंची. तभी लोको पायलट को ट्रैक क्लियर न होने का संदेह हुआ और उन्होंने ट्रेन रोक दी. जब उन्होंने आगे जाकर देखा तो पाया कि ट्रैक की कैंची में बड़े पत्थर फंसे थे. इसके अलावा दो जगहों पर ओएचई अर्थ लाइन का लोहे का एंगल भी पटरी पर रखा गया था. लोहे के अन्य टुकड़े भी ट्रैक पर रखे गए थे जिससे ट्रेन किसी भी तरह पटरी से उतर जाए.

Advertisement

रेल दुर्घटना की बड़ी साजिश नाकाम 

सूचना मिलते ही इज्जतनगर मंडल के अधिकारी और जीआरपी इंस्पेक्टर अभिषेक शर्मा मौके पर पहुंचे. भोजीपुरा थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. बताया गया कि 8-टीडीआर और 4-टीडीआर अर्थ लाइनें क्षतिग्रस्त की गई थीं. रेलवे कर्मचारियों ने 20 मिनट के भीतर ट्रैक को साफ किया और ट्रेन को रवाना किया. 

रेलवे और पुलिस ने जांच के लिए संयुक्त टीमें बनाई

रेलवे और पुलिस ने इस साजिश की जांच के लिए संयुक्त टीम बनाई है. ट्रैक पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस इसे सुनियोजित साजिश मान रही है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement