पहले बीजेपी वाले अपने मंदिरों को तोड़ें, उसके बाद करें मजारों को तोड़ने की बात: मौलाना तौकीर रजा

इत्तेहाद-ए- मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि पहले बीजेपी वाले अपने मंदिरों को तोड़ें और फिर मजार तोड़ने की बात करें. उन्होंने कहा कि लव जिहाद का जिन लोगों ने नाम दिया है असल में वह भगवा लव ट्रैप है.

Advertisement
मौलाना तौकीर रजा ने फिर दिया विवादित बयान मौलाना तौकीर रजा ने फिर दिया विवादित बयान

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

उत्तराखंड में अवैध मजारों के तोड़ने को लेकर बरेली के मुस्लिम नेता मौलाना तौकीर रजा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि पहले बीजेपी वाले अपने मंदिरों को तोड़े और उसके बाद वह मजारों को तोड़ने की बात करें. धमकी भरे अंदाज में तौकीर रजा ने कहा, 'हमें मजबूर मत करो कि हम तुम्हारे किसी एक्शन पर रिएक्शन देने पर मजबूर हो जाए.आप हमारे सब्र का इम्तिहान ले रहे हो तो हमें जवाब देने पर मजबूर ना किया जाए.'

Advertisement

उत्तराखंड का किया जिक्र

मौलाना तौकीर रजा यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा, 'उत्तराखंड में जो हिंदू महापंचायत बुलाई गई थी उसको स्थगित कर दिया गया है. मेरा इस सिलसिले पर कहना यह है की उत्तराखंड में जो कुछ हो रहा है वो पूरे हिंदुस्तान में ये लोग दोहराना चाहते हैं . हमें मजबूर मत करो कि हम तुम्हारे किसी एक्शन पर रिएक्शन देने पर मजबूर हो जाए. हम अपने देश में अमन शांति और भाईचारा बनाए रखना चाहते हैं.'

तौकीर रजा ने कहा कि हमने तय किया है कि उत्तराखंड में जो कुछ भी चल रहा है, मजार पर बुलडोजर चलाने की बात कही जा रही है. अगर यह सिलसिला बंद नहीं हुआ तो हम मजबूर होंगे उत्तराखंड जाएंगे अगर तमाम लोग ऐलान करके वहां मुसलमानों को जमा करेंगे और इंशा अल्लाह हुकूमत का घेराव करेंगे.

Advertisement

झूठ है लव जिहाद

लव जिहाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,'लव जिहाद लगातार झूठ है. लव जिहाद का जिस लोगों ने नाम दिया है असल में भगवा लव ट्रैप है. हमने पाबंदी लगाई है यदि मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की को लेकर आता है तो उसको ही नहीं उसके परिवार का भी बहिष्कार किया जाएगा.  मुसलमान बहुत बड़ा समाज है हमने काफी हद तक अपने नौजवानों को कंट्रोल कर के रखा है. हमने अपनों को समझा कर रखा है कि यह काम गलत है नहीं करें.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement