बरेली में आवारा सांड ने सराफा कारोबारी की ली जान... बाइक में टक्कर मारकर गिराया, इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां नवाबगंज कस्बे में एक आवारा सांड ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल हालत में बाइक सवार को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान ब्रजपाल गंगवार के रूप में हुई है, जो इलाके के प्रतिष्ठित व्यवसायी थे.

Advertisement
सांड ने बाइक सवार को मारी टक्कर. (Representational image) सांड ने बाइक सवार को मारी टक्कर. (Representational image)

aajtak.in

  • बरेली,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां नवाबगंज कस्बे में आवारा सांड ने सड़क पर चल रहे सराफा कारोबारी ब्रजपाल गंगवार को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने उन्हें घायल हालत में तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह घटना नवाबगंज के बिजोरिया रोड स्थित महाराज लॉन के पास हुई. सराफा व्यापारी 65 वर्षीय ब्रजपाल गंगवार बाइक से जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक एक बेकाबू सांड ने ब्रजपाल की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोग तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

नवाबगंज सर्कल अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि ब्रजपाल गंगवार को मवेशी की टक्कर से गिरने के बाद होश नहीं रहा था. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. इस घटना के बाद कस्बे में शोक और गुस्से का माहौल है. नवाबगंज वही क्षेत्र है, जो उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह का गृह जिला है. इस क्षेत्र में आवारा मवेशियों की समस्या गंभीर होती जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: ड्यूटी से लौट रहे सब इंस्पेक्टर की बाइक को अवारा सांड ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

इस घटना के बाद पूर्व मंत्री और विधायक भगवत सरन गंगवार ने प्रशासन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर पशुपालन मंत्री खुद बरेली से हैं, तो फिर उनके जिले में इतनी बड़ी समस्या क्यों है? प्रशासन ऊपर झूठे आंकड़े भेजता है और किसान रातभर खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं.

स्थानीय बीजेपी विधायक एमपी आर्य ने ब्रजपाल गंगवार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रजपाल हमारे बहुत करीबी थे. उनका जाना पीड़ादायक है. भगवान उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में सहनशक्ति दे. 

विधायक ने नवाबगंज समेत आसपास के इलाकों में आवारा पशुओं की समस्या को गंभीर बताया और सरकार से कार्रवाई की मांग की. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते व्यवस्था की गई होती तो आज सराफा कारोबारी की जान बचाई जा सकती थी. इस समस्या पर ठोस कदम उठाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement