कारोबार ठप, बैंकिंग सेवाएं भी हो रहीं बाधित... बरेली में हिंसा के बाद इंटरनेट बंद से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

बरेली में तीन दिन से इंटरनेट सेवाएं बंद होने से कारोबार, बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं. छोटे-बड़े व्यापार ठप हो गए, एटीएम बंद पड़े हैं और मरीजों को इलाज में दिक्कतें हो रही हैं. दवा सप्लाई रुक गई है, आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज नहीं मिल पा रहा. व्यापारी इसे करोड़ों के नुकसान के रूप में देख रहे हैं.

Advertisement
बरेली में इंटरनेट सेवा बंद होने के बाद आम जन-जीवन पर गहरा असर पड़ रहा है. (Photo: PTI) बरेली में इंटरनेट सेवा बंद होने के बाद आम जन-जीवन पर गहरा असर पड़ रहा है. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • बरेली,
  • 29 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले तीन दिनों से इंटरनेट बंद होने के कारण व्यापार जगत पर गहरा असर पड़ा है. छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े व्यापारियों तक का कामकाज ठप हो गया है. स्थानीय व्यापारियों का अनुमान है कि इस बंदी से कई सौ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. शॉपिंग मॉल और बाजारों में ग्राहकों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है.

Advertisement

हिंसक झड़प के बाद बंद हुई इंटरनेट सेवाएं
शुक्रवार को ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के समर्थन में प्रदर्शन की अनुमति न मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई थी. इस हिंसा के बाद पुलिस ने 180 नामजद और 2,500 अज्ञात लोगों पर दंगे समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. शनिवार को मौलाना तौकीर रजा खान सहित 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालात को देखते हुए गृह विभाग ने एसएमएस, मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं बंद करने का आदेश जारी कर दिया.

इंटरनेट बंद होने से बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं. एटीएम काम नहीं कर रहे, ऑनलाइन लेन-देन बंद है. एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड अरविंद शर्मा ने बताया कि ग्राहक और व्यापारी दोनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पहले लोग घर या दुकान से ही ऑनलाइन लेन-देन कर लेते थे, अब ऐसा संभव नहीं है.

Advertisement

छोटे व्यापारी सबसे ज्यादा परेशान
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष दिनेश गोयल ने बताया कि बड़े व्यापारी आसपास के जिलों से लेन-देन कर किसी तरह काम चला रहे हैं, लेकिन छोटे दुकानदार और ग्राहक बुरी तरह प्रभावित हैं. फुटवियर थोक कारोबारी मीरन रियासत ने कहा कि आसपास के जिलों से खरीदार बरेली आना बंद कर चुके हैं. बिलिंग नहीं हो पाने से व्यापार ठप है.

दवा सप्लाई और इलाज में संकट
जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश खटवानी ने बताया कि थोक दवा कारोबार बंद है. आयुष्मान भारत योजना पर इलाज कराने वाले मरीजों को कठिनाई हो रही है क्योंकि पूरा सिस्टम इंटरनेट पर निर्भर है. कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के संजीव पांडेय ने कहा कि इलाज रुक जाने से मरीज परेशान हैं.

मरीजों की छुट्टी में देरी
एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की बेटी नीलू सिंह ने बताया कि मां को डिस्चार्ज कराने के लिए एक लाख रुपये ऑनलाइन भुगतान करना है, लेकिन इंटरनेट बंद होने से बिल जमा नहीं हो पा रहा. इसी तरह बारकोड से भुगतान न होने के कारण छोटे उपभोक्ता भी परेशान हैं.

सरकारी कामकाज भी प्रभावित
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन सहित कई सरकारी सेवाओं पर असर पड़ा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खासकर गरीब तबके के लोग एटीएम और डिजिटल भुगतान न होने से सबसे ज्यादा मुश्किल में हैं. प्रशासन का कहना है कि स्थिति सामान्य होते ही इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.

Advertisement

अब तक 55 गिरफ्तार
बरेली हिंसा पर एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने कहा, 'इस घटना में हमने अब तक कुल 55 लोगों को गिरफ्तार किया है, और जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement