बरेली में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के बरेली में दत्त नगर गांव में शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 35 साल के रामबीर और 60 साल के सुरजपाल के रूप में हुई है. दोनों ने अपने साथी भगवान दास के साथ शराब पी थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
जहरीली शराब ने ली जान (Photo: Representational ) जहरीली शराब ने ली जान (Photo: Representational )

aajtak.in

  • बरेली,
  • 30 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. यह घटना अलीगंज थाना क्षेत्र के लिगई दत्त नगर गांव की है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान 35 साल के रामबीर और 60 साल के सुरजपाल के रूप में हुई है. तीसरा व्यक्ति भगवान दास उर्फ नेक्सू है, जो इस समय बरेली के एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है.

Advertisement

जहरीली शराब से गई जान

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम तीनों ने शराब पी थी, जो भगवान दास के भतीजे द्वारा हरियाणा से लाई गई थी. शराब पीने के तुरंत बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी. परिवार वालों ने आनन-फानन में तीनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही रामबीर और सुरजपाल की मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. सर्किल ऑफिसर नितिन कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत के सही कारण का पता रिपोर्ट आने के बाद चलेगा.

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और शराब कहां से लाई गई थी, यह भी पता लगाया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि हरियाणा से लाई गई शराब में मिलावट होने की आशंका है.

Advertisement

गांव में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शराब के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. फिलहाल तीसरे व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर उसकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement