कोर्ट मैरिज की थी, पत्नी नहीं मानना चाहता था सिपाही, सिर पर वार कर महिला कांस्टेबल की हत्या में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

बाराबंकी में महिला सिपाही विमलेश पाल की खेत में मिली लाश के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि हरदोई में तैनात सिपाही इंद्रेश मौर्या ने की थी. दोनों की कोर्ट मैरिज हो चुकी थी लेकिन इंद्रेश उसे पत्नी की तरह स्वीकार नहीं करना चाहता था. इसी झगड़े में उसने सिर पर वार कर हत्या कर दी.

Advertisement
महिला सिपाही विमलेश पाल (File Photo: ITG) महिला सिपाही विमलेश पाल (File Photo: ITG)

सैयद रेहान मुस्तफ़ा

  • बाराबंकी,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

बाराबंकी में महिला सिपाही विमलेश पाल की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मसौली थाना क्षेत्र में खेत में मिली लाश के बाद पुलिस महकमा सकते में था. जांच में पता चला कि विमलेश की हत्या उसी के पति और पुलिस सिपाही इंद्रेश मौर्या ने की थी, जो हरदोई में तैनात है.

पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच करीबी संबंध थे और उन्होंने कोर्ट मैरिज भी कर ली थी. लेकिन इंद्रेश विमलेश को पत्नी की तरह समाज में नहीं स्वीकारना चाहता था. विमलेश लगातार यही मांग कर रही थी, जिससे छुटकारा पाने के लिए इंद्रेश ने उसकी हत्या की साजिश रची.

Advertisement

पति ने की महिला सिपाही की हत्या

आरोपी ने पहले गला घोंटा, फिर कार के पाने से सिर पर वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया. जांच में यह भी पता चला कि आरोपी ने विमलेश के नाम पर दो लोन भी ले रखे थे, जिससे उनके बीच विवाद होता था.

पुलिस ने आरोपी सिपाही पति को अरेस्ट किया

वह बाराबंकी आकर विमलेश से पैसे भी लेता रहता था. एसपी बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement