बाराबंकी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, दो की मौत, शवों के चीथड़े उड़े

बाराबंकी में टिकैतनगर के सराय बरई गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. एसडीएम ने लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को हादसे का कारण बताया है. घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

Advertisement
बाराबंकी में पटाखा फैक्ट्री में धमाका (Photo- ITG) बाराबंकी में पटाखा फैक्ट्री में धमाका (Photo- ITG)

सैयद रेहान मुस्तफ़ा

  • बाराबंकी ,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

यूपी के बाराबंकी में गुरुवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. ये धमाका इतना भीषण था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. 

घटना जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय बरई गांव में हुई. फिलहाल, घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया है. बाद में हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया. 

Advertisement

एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि हादसे में दो की मौत की पुष्टि हुई है. प्रारंभिक जांच में फैक्ट्री संचालन में लापरवाही की बात सामने आई है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री मालिक खालिद का पटाखा निर्माण लाइसेंस मार्च तक वैध था, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह बड़ा हादसा हुआ. 

पटाखों के चलते हुए इस ब्लास्ट में खालिद और उनका भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमाके के वक्त फैक्ट्री में सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त थे या नहीं. घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. अभी हालात सामान्य हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement