'मुख्यमंत्री जी एक भैंस दिलवा दीजिए बस...', बांदा की तकदिरन की CM से गुहार

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की एक महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक भैंस की मांग की है. महिला का कहना है कि मेरी दो भैंसों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. भैंसों के नहीं होने से घर का खर्च भी नहीं चल पा रहा है.

Advertisement
महिला ने CM योगी मांगी भैंस. (Photo: ITG) महिला ने CM योगी मांगी भैंस. (Photo: ITG)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 10 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

बांदा की एक महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऐसी गुहार लगाई है कि जिसने भी सुना वह हैरानी में पड़ गया. क्योंकि महिला ने कोई गाड़ी, आवास, राशन कार्ड, कॉलोनी की गुहार नहीं लगाई बल्कि उसने मुख्यमंत्री से एक भैंस खरीद देने की डिमांड की है. महिला का कहना है कि उसने कर्ज लेकर दो भैंस खरीदी थी, जिनका दूध बेचकर वह परिवार का पालन पोषण करती थी. अब भैंस के मर जाने के बाद उसके सामने बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है. 

Advertisement

महिला का यह भी कहना है कि हमारे मुख्यमंत्री हर गरीब की सुनते हैं, तो मुझे विश्वास है मेरी भी सुनेंगे. दरअसल नरैनी तहसील के जबरापुर की रहने वाली तकदिरन, पत्नी अली हुसैन मेहनत मजदूरी करके अपने चार बच्चों का पालन पोषण करती हैं, महिला ने बताया कि उसने गांव के कुछ लोगों से डेढ़ लाख रुपये कर्ज लेकर दो भैंस खरीदी थी. सोचा था कि दूध बेचकर परिवार चलाऊंगी.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी के दरबार में पहुंचा कानपुर के ‘सबसे बड़े बदमाश’ वाला मामला, अब कार्रवाई पर सबकी निगाहें

भैंसों की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इससे बच्चों की शिक्षा आदि की भी व्यवस्था हो जाएगी. लेकिन दोनों भैंसों के मरने से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि महिला बहुत ही गरीब है. जमीन के नाम का एक टुकड़ा भी नहीं है. ऐसे में गांव के लोग कुछ मदद कर देते हैं. गरीबी के चलते परिवार का पालन-पोषण और बच्चों की शिक्षा भी नहीं सही ढंग से हो पा रही है. 

Advertisement

यही वजह है कि महिला ने CM पोर्टल में ऑनलाइन एप्लिकेशन भेजकर मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है. महिला का कहना है कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से एक भैंस ही दिलवा दीजिये. जिससे परिवार चल सके और शिक्षा भी हो सके. पति पत्नी ने विश्वास जताया है कि मुख्यमंत्री हर गरीब की सुनते हैं, हमारी फरियाद जरूर सुनेंगे और हमारी मदद करेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement