UP में अजीबोगरीब मामला: भैंसों की लड़ाई बनी वर्चस्व की जंग, लाठी-डंडों से हुए हमले में 6 घायल

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विवाद की असली वजह पुरानी रंजिश है. उनका कहना है कि आरोपियों की बहन ने उनके बेटे से कोर्ट मैरिज की थी, जिस वजह से आरोपी परिवार पहले से नाराज था. भैंसों की लड़ाई के बहाने यह हमला कर दिया गया.

Advertisement
इस लड़ाई में महिलाओं-बच्चियों तक को पीटा गया (Photo: Screengrab) इस लड़ाई में महिलाओं-बच्चियों तक को पीटा गया (Photo: Screengrab)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 24 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:14 AM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक अजीबोगरीब हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो भैसों की लड़ाई के बाद मालिकों में वर्चस्व की जंग छिड़ गई. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया.

दोनों पक्षों में इस कदर मारपीट हुई कि महिलाओं बच्चियों सहित सभी को पटक-पटक कर मारा. जमकर लात घुसे डंडे चले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. मामले में 6 लोग घायल हुए हैं, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है. यह घटना कालिंजर थाना क्षेत्र के नौगवां गांव की बताई जा रही है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे को लात-घूंसों और लाठियों से बेरहमी से पीट रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार: दो भैंसों की लड़ाई में कुचलकर मां की मौत, बेटी घायल

वायरल हुआ वीडियो

दो पक्षों में सिर्फ इतनी सी बात पर लात-घूसे और लाठियां चल गईं कि दोनों की भैंस आपस मे लड़ गईं. बताया जा रहा है कि भैंस लड़ने के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से बेटी की पिटाई के बाद उलाहना देने पहुंचे थे. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने परिवार पर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

Advertisement

पीड़ित पक्ष का आरोप

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि आदमी महिलाओं और बेटियों को बाल घसीटकर, पटक पटक मार रहे हैं. महिलाएं भी मार रही हैं. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों की लड़की से मेरे लड़के ने कोर्ट मैरिज की थी, जिस वजह से यह रंजिश मानते थे और भैसों की लड़ाई में इन्होंने मारपीट कर दी है.

यह भी पढ़ें: घर में कुत्ते-बिल्ली की लड़ाई, तलाक तक की नौबत आई... इंजीरियर कपल की अजब काहनी

फिलहाल पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है. एसपी के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला संज्ञान में है. वीडियो की जांच करके थाना प्रभारी को सख्त एक्शन के निर्देश दिए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement