UP: बांदा में थूकने को लेकर बवाल, परिवार पर बेल्ट और चाकू से हमला, Video Viral

उत्तर प्रदेश के बांदा में थूकने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. महज गाली देने पर दो पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई छिड़ गई. दर्जनभर से ज्यादा दबंगों ने एक परिवार पर बेल्ट, चाकू और लात-घूंसे से हमला कर दिया. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में थूकने को लेकर दो पक्षों में ऐसा विवाद हुआ कि बीच चौराहे पर मारपीट और जानलेवा हमला हो गया. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के महेश्वरी माता मंदिर चौक का है, जहां एक मोबाइल दुकान पर बैठने को लेकर विवाद शुरू हुआ. कहा जा रहा है कि थूकने के छींटे पड़ने के बाद एक पक्ष ने गाली दी, जिससे मामला बिगड़ गया.

Advertisement

पीड़ित परिवार का आरोप है कि थूकने के बाद गाली देने को लेकर दर्जनभर से ज्यादा दबंगों ने उन पर हमला कर दिया. महिलाओं तक को नहीं बख्शा गया. बेल्ट, ब्लेड, चाकू और लात-घूंसे से हमला किया गया. मोबाइल दुकानदार सचिन के भाई अंकुश ने बताया कि जब वह भाई को बचाने गया तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया. पीड़ित के शरीर पर 27 जगह चोट के निशान मिले हैं, जहां टांके लगाए गए हैं.

थूकने पर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें हमले की पूरी घटना कैद है. मोहल्लेवालों ने पुलिस को सूचना दी. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर एसके मौर्य ने बताया कि तीनों की हालत नाजुक थी, जिनका इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है और जांच शुरू कर दी है. दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement