देश में सबसे ज्यादा तापमान का रिकॉर्ड बांदा के नाम, UP में हीटवेव का अलर्ट जारी

बांदा ने 46.2°C तापमान के साथ देश में सबसे गर्म स्थान का रिकॉर्ड बनाया है. झांसी, प्रयागराज, आगरा सहित यूपी के दो दर्जन जिलों में भीषण लू का असर है. राज्य सरकार ने हीटवेव से बचाव के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है. आने वाले दिनों में राहत की उम्मीद नहीं है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • बांदा,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बांदा में पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो देश का सर्वाधिक तापमान रहा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज गर्मी और लू के हालात को देखते हुए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.

आईएमडी के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा, उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो पूरे देश में दिन का सबसे अधिक तापमान था. बांदा में भीषण लू की स्थिति दर्ज की गई. एक दर्जन से अधिक जिले, खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की स्थिति रही. राज्य के कई हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में तीन सालों में अप्रैल की सबसे गर्म रात, न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री ज्यादा

इन जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक

दोपहर 2:30 बजे झांसी में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद फुरसतगंज और वाराणसी (44 डिग्री), सुल्तानपुर (43.8 डिग्री) और आगरा (42.8 डिग्री) का स्थान रहा. लखनऊ में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

शनिवार को इन जिलों में भीषण लू की चेतावनी

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में लू चलने की संभावना है.

सरकार ने क्या कदम उठाए?

राज्य सरकार ने सभी संबंधित जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग को भी लू से संबंधित बीमारियों के उपचार और जागरूकता के लिए विशेष तैयारी करने को कहा गया है. स्कूलों, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थलों पर पानी और छांव की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं. राज्य के अधिकतर इलाकों में रात का तापमान भी सामान्य से 2-4 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 26.8°C रिकॉर्ड किया गया.

Advertisement

आगे का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने शनिवार को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीटवेव जारी रहने की आशंका जताई है. हालांकि, पूर्वी यूपी के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement