बांदा में पुलिस का अनोखा अंदाज... ढोल-हारमोनियम बजाकर लोगों को समझाए ट्रैफिक नियम

बांदा में पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के पालन को बढ़ावा देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. एएसपी शिवराज और एएसपी मेविस टॉक बुंदेली कलाकारों के साथ ढोल-हारमोनियम लेकर चौराहे पर बैठे और गीतों से लोगों को जागरूक किया. यातायात माह के दौरान पुलिस ने 10 हजार वाहनों पर कार्रवाई और सवा करोड़ रुपये जुर्माना वसूला.

Advertisement
सख्त चेकिंग और जागरूकता साथ-साथ.(Photo: Siddhartha Gupta/ITG) सख्त चेकिंग और जागरूकता साथ-साथ.(Photo: Siddhartha Gupta/ITG)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

यूपी के बांदा में ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर पुलिस ने एक अलग ही तरीका अपनाया है. यहां पुलिस अधिकारी ढोल, हारमोनियम और मंजीरा बजाने वाले के साथ चौराहे पर बैठ गए. उन्होंने बुंदेली गीतों के जरिए लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की अपील की. यह नज़ारा देखकर लोग रुक-रुककर पुलिस के इस अनोखे अभियान की तारीफ करते नजर आए.

Advertisement

बुंदेली गीतों से दी ट्रैफिक नियमों की सीख
जिले के कालू कुआं चौराहे पर बुधवार शाम को एएसपी शिवराज और एएसपी मेविस टॉक पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने बुंदेली कलाकारों के साथ बैठकर हारमोनियम और ढोल की थाप पर गीत गाए. गीतों के बोलों में लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई. कार्यक्रम का उद्देश्य था कि लोग मनोरंजन के साथ संदेश को अपनाएं.

यह भी पढ़ें: बांदा: लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे छात्र की दबंगों ने की पिटाई, समझौते का दबाव बनाने का आरोप

सख्त चेकिंग और जागरूकता साथ-साथ
यातायात माह के तहत बांदा पुलिस जागरूकता के साथ सख्ती भी दिखा रही है. अब तक पुलिस ने करीब 10 हजार वाहनों पर कार्रवाई की है और लगभग सवा करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है. अधिकारियों ने बताया कि जो लोग नियम तोड़ रहे हैं, उन पर रोज़ाना एक हजार से ज्यादा चालान किए जा रहे हैं.

Advertisement

लोगों से की सुरक्षा की अपील
एएसपी शिवराज ने कहा कि हमारा मकसद लोगों की सुरक्षा है. पुलिस गांव से लेकर शहर तक, स्कूलों और चौराहों पर ट्रैफिक जागरूकता अभियान चला रही है. उन्होंने लोगों से अपील की और कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट और कार में सीट बेल्ट जरूर लगाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं, ओवरस्पीड और ट्रिपलिंग से बचें. छोटे-छोटे नियम अपनाने से आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement