'मुझे गिरफ्तार कर लो, हत्या कर दिया हूं', बांदा में पड़ोसी का कत्ल करने के बाद खुद थाने पहुंचा दबंग

उत्तर प्रदेश के बांदा में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
बांदा में पड़ोसी का कत्ल करने के बाद खुद थाने पहुंचा दबंग बांदा में पड़ोसी का कत्ल करने के बाद खुद थाने पहुंचा दबंग

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. आरोपी वारदात के बाद खुद थाने पहुंच गया और पुलिसकर्मियों से बोला कि मुझे गिरफ्तार कर लो. आरोपी के ऐसा बोलने से थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी दंग रह गए. 

बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने पड़ोस के रहने वाले दबंग युवक को कह दिया था कि तुम लोग रात रात भर क्यों झगड़ते हो, तुम लोगों की लड़ाई खत्म ही नहीं हो रही है. बस इसी बात से गुस्सा होकर दबंग से उसकी कहासुनी शुरू हुई और फिर दबंग ने कट्टे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP के बांदा में सड़क हादसा, बारात से लौट रहे तीन लोगों को रोडवेज बस ने कुचला, 2 की मौत

एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं जिस तमंचे से हमला किया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक और आरोपी चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. पूरा मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र का है. 

कस्बे के ही औगासी रोड अयोध्यापुरी के रहने वाले 42 वर्षीय राजू, रामचन्द्र और संजय तीनों भाई आपस मे पारिवारिक विवाद के चलते लड़ाई झगड़े कर रहे थे. उसी दौरान पड़ोसी और चचेरे भाई रज्जन 56 वर्ष झगड़ा सुनकर पहुंचे और विवाद सुलझाने की कोशिश करने लगे. साथ ही रज्जन ने बड़े होने के नाते कह दिया कि तुम लोग आए दिन इसी तरह झगड़ा करते हो, रात रात भर लड़ाई करके नहीं थकते हो. 

Advertisement

बस इसी बात को लेकर राजू नाराज हो गया और कहने लगा कि तुम ज्यादा नेता बनते हो, फिर आवेश में तमंचा निकालकर गोली मार दी. इसके बाद कट्टे को फेंककर खुद थाने पहुंच गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement