बांदा: अटल आवासीय विद्यालय के 50 से ज्यादा बच्चे बीमार, आनन-फानन अस्पताल में कराया गया भर्ती

यूपी के बांदा जिले में अटल आवासीय विद्यालय के करीब 50 से ज्यादा बच्चे अचानक बीमार पड़ गए. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे अटल आवासीय विद्यालय के बच्चे. (Photo: Siddharth Gupta/ITG) इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे अटल आवासीय विद्यालय के बच्चे. (Photo: Siddharth Gupta/ITG)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 23 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

यूपी के बांदा में अटल आवासीय विद्यालय के करीब 50 से ज्यादा बच्चे अचानक बीमार पड़ गए. जिससे स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि बच्चे वायरल की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर लाया गया है. जहां कई डॉक्टरों की टीम द्वारा बीमार बच्चों का इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बच्चे तेजी के साथ रिकवर हो रहे हैं. वहीं CMS ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल मेडिकल टीम को अलर्ट किया और जरूरी निर्देश दिए हैं. इसके साथ-साथ डीएम के निर्देश पर SDM, DSP, तहसीलदार सहित कई अफसर मौके पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: नई बीमारी से चीन में कोहराम... हजारों बच्चे बीमार, कोरोना जैसे हालात! एक्सपर्ट ने कही ये बात

CMS ने दिए बच्चों के बेहतर इलाज के निर्देश

जानकारी के अनुसार पूरा मामला अटल आवासीय विद्यालय अच्छरौड का है. जहां से स्कूल प्रशासन के लोग 50 से ज्यादा बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. स्कूल प्रशासन ने बताया कि अचानक बच्चों की तबीयत खराब हो गई. ये बच्चे कई दिनों से वायरल फीवर की चपेट में थे. 

यह भी पढ़ें: यूपी: प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील का दूध पीने से 25 बच्चे बीमार, होने लगी उल्टियां

Advertisement

अस्पताल प्रशासन के निर्देश पर कई डॉक्टरों की निगरानी में बच्चों का इलाज किया जा रहा है. CMS डॉ. के कुमार ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय के बच्चे वायरल फीवर की चपेट में हैं. जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. मेरे अलावा प्रशासन के बड़े अफसर मौजूद हैं, सभी का बेहतर इलाज कराने के निर्देश डॉक्टरों को दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement