'मैं तुम्हारे मेहमानों का खाना नहीं बनाऊंगी...' इतने पर पति ने दे दी गाली तो पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

बांदा में मेहमानों के लिए खाना बनाने से मना करने पर पति-पत्नी में विवाद हो गया. पति द्वारा गालियां देने से नाराज पत्नी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है. पति ने कहा कि विवाद मामूली था, आत्महत्या की उम्मीद नहीं थी.

Advertisement
मामूली बात पर पति ने दी गाली, पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम (Photo: ITG) मामूली बात पर पति ने दी गाली, पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम (Photo: ITG)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 15 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में घर आये मेहमानों को लेकर पति पत्नी के बीच ऐसा बवाल मचा की किसी ने सोचा नही था. दरअसल घर मे कुछ मेहमान आये थे, पति ने उनके स्वागत के लिए पत्नी से खाना बनाने को बोल दिया. पत्नी ने मना कर दिया, जिस पर पति ने उसे गालियां दे दीं. इस सब के चलते महिला ने मानसिक तनाव में सुसाइड कर लिया. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

मामला देहात कोतवाली क्षेत्र का है, जहां महोखर गांव सूरजभान के घर कुछ मेहमान आये थे. सूरजभान के मुताबिक मैंने अपनी पत्नी सूरजकली से उन्हें खाना बनाने को कह दिया था. पत्नी ने मना कर दिया. मेहमानों के जाने के बाद मैंने पत्नी को डांट फटकार लगाई और गालियां दे दी. इससे सुरजकली नाराज हो गयी और कमरे में जाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो मैंने देखा वह फांसी पर लटकी हुई थी. 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पति का कहना है कि इतना ज्यादा नहीं कहा था जिससे कि कोई आत्महत्या कर ले. घर में कभी कभी घरेलू कामकाज को लेकर कहासुनी होती थी, लेकिन इतनी बड़ी बात भी नहीं थी. देहात कोतवाली के पुलिस ऑफिसर SO सीपी तिवारी ने बताया कि महिला ने खुदकुशी की है.अब तक पति पत्नी के बीच वाद विवाद की बात सामने आई है. जांच करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement