'तुम इतनी खूबसूरत हो कि...', बांदा में फरियादी महिला से दारोगा ने की अश्लील बात, ऑडियो वायरल होने के बाद SP ने किया लाइन हाजिर

बरछा चौकी में तैनात जिस दारोगा पर महिला से अश्लील बातें करने का आरोप लगा है उसका नाम पवन पांडेय है. महिला ने दारोगा की कॉल रिकॉर्डिंग एसपी को भेज दी थी, जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई की. ऑडियो में सुना जा सकता है कि कैसे दारोगा पीड़ित महिला से कह रहा कि 'आपको छूने का मन कर रहा था, आप बहुत खूबसूरत हैं, आपको तो...' 

Advertisement
बांदा में दारोगा ने की महिला से अश्लील बात बांदा में दारोगा ने की महिला से अश्लील बात

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दारोगा का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिला फरियादी से अश्लील बातें कर रहा है. इस ऑडियो के सामने आने के बाद विभाग की किरकिरी होने लगी. मामला एसपी के पास पहुंचा तो उन्होंने आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया. आइए जानते हैं पूरी कहानी... 

आपको बता दें कि बरछा चौकी में तैनात जिस दारोगा पर महिला से अश्लील बातें करने का आरोप लगा है उसका नाम पवन पांडेय है. महिला ने दारोगा की कॉल रिकॉर्डिंग एसपी को भेज दी थी, जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई की. ऑडियो में सुना जा सकता है कि कैसे दारोगा पीड़ित महिला से कह रहा कि 'आपको छूने का मन कर रहा था, आप बहुत खूबसूरत हैं, आपको तो...' 

Advertisement

फिलहाल, इस ऑडियो के वायरल होते ही एसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है. आगे की जांच DSP से कराई जाएगी. एसपी का कहना है कि जांच के बाद नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, पूरा मामला कालिंजर थाना क्षेत्र का है जहां की रहने वाली ने एक महिला ने एसपी को बताया कि उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित और मारते पीटते हैं. इस संबंध में उसने कालिंजर थाना में ससुरालियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है, जिसकी विवेचना दारोगा पवन पांडेय को दी गई. बीते दिनों दारोगा उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर उसके ससुराल लेकर गए, लेकिन रास्ते में अश्लील करने लगे.  

दारोगा ने पहले तो रास्ते में महिला से गलत बातें कीं, फिर मोबाइल नंबर लेकर देर-सवेर फोन भी करने लगा. वायरल कॉल रिकॉर्डिंग में दारोगा कहता है- 'जब आप सो रही थी. तब आपका चेहरा बड़ा मासूम दिख रहा था, छूने का मन कर रहा था. लग रहा था कि प्यार से आपके सिर के बाल सहला दूं. इसको अन्यथा न लीजिएगा. हमारी हिम्मत नहीं हुई छूने की, सोच रहे थे आप बुरा न मान जाओ. पता नहीं आपका आदमी कैसे नहीं समझ पाया आपको, आप बहुत मासूम हो...'

Advertisement

पीड़ित महिला ने एसपी से दारोगा की शिकायत करते हुए इस ऑडियो को उन्हें सौंप दिया. जिसपर एसपी ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा पवन पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया. विवेचक को बदल दिया गया है, साथ ही डीएसपी को दारोगा की जांच करने का जिम्मा दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement