उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने तीन आरोपियों को 20-20 साल की सजा सुनाई है. साथ ही सभी आरोपियों पर 94 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
यह मामला बदौसा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित परिवार ने अक्टूबर 2022 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया था कि नाबालिग बेटी ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला.
गैंगरेप के आरोपियों को 20-20 साल की सजा
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. लड़की ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे अगवा किया और गैंगरेप किया.
पुलिस ने मामले की जांच कर चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. ट्रायल के दौरान सरकारी अधिवक्ता कमल सिंह गौतम ने कोर्ट में 7 गवाह पेश किए. केस के दौरान 3 जज बदले गए और 69 तारीखें लगीं. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने तीन आरोपियों को दोषी करार दिया.
जंगल में ले जाकर नाबालिग से किया था गैंगरेप
कोर्ट ने दोषी पाए गए तीनों आरोपियों को 20-20 साल की कठोर सजा सुनाई और 94 हजार रुपये जुर्माना लगाया. वहीं, एक आरोपी जो नाबालिग है, उसका ट्रायल अभी कोर्ट में जारी है.
सरकारी अधिवक्ता कमल सिंह गौतम ने बताया कि कोर्ट के फैसले से आरोपियों में डर का माहौल है. कोर्ट के आदेश के बाद दोषियों को जेल भेज दिया गया है.
सिद्धार्थ गुप्ता