उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां दीपक से लगी आग ने एक गरीब किसान की पूरी जिंदगी की कमाई पल भर में राख कर दी. आग इतनी भयानक थी कि घर में रखा सारा सामान और 8 बकरियां भी जलकर मर गईं.
घटना पैलानी थाना क्षेत्र के उसरा डेरा गांव की है. गांव के रहने वाले जमुना ने बताया कि वह अपने घर में दीपक जलाकर पास के बगीचे में चला गया था. घर में कोई नहीं था, तभी अचानक दीपक से कपड़ों में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया.
घर में दीपक से लगी आग
जमुना का कहना है कि आग की लपटों में घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन और पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई. इतना ही नहीं, घर के अंदर बंधी उसकी 8 बकरियां भी जिंदा जल गईं. जमुना बकरियां पालकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. इस घटना के बाद उसका सब कुछ खत्म हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया. ग्राम प्रधान की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया.
पीड़ित परिवार ने लगाई मदद की गुहार
इस घटना पर थाना पैलानी के SHO सुखराम सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग के साथ मिलकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित परिवार ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.
सिद्धार्थ गुप्ता