बांदा: फर्जी दस्तावेजों से हजारों अपराधियों को जमानत दिलाने वाला गिरफ्तार, 'ऑपरेशन शिकंजा' के तहत हुई कार्रवाई

बांदा पुलिस ने तिंदवारी थाने में एक ऐसे गैंग सरगना शिवस्वरूप उर्फ मास्टर को गिरफ्तार किया है, जिसने फर्जी दस्तावेज लगाकर अब तक एक हजार से अधिक अपराधियों की जमानत अदालत से कराई. आरोपी पैसों की लालच में खसरा-खतौनी, आधार और अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अपराधियों को जेल से बाहर निकालता था.

Advertisement
 पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.(Photo: Siddhartha Gupta/ITG)  पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.(Photo: Siddhartha Gupta/ITG)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 06 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक हैरान कर देने वाला मामला उजागर किया है. पुलिस ने एक ऐसे शख्स शिवस्वरूप उर्फ मास्टर को गिरफ्तार किया है जिसने फर्जी दस्तावेजों के सहारे अब तक एक हजार से अधिक अपराधियों की जमानत अदालत से कराई. आरोपी पैसों की लालच में खसरा-खतौनी, आधार और अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बड़े और खूंखार अपराधियों को जेल से बाहर निकलवाता था.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, शिवस्वरूप गैंग का सरगना है और उसके गैंग में लगभग 15 लोग शामिल थे. पुलिस ने बताया कि अब तक जिन अपराधियों की जमानत इसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए कराई, उनकी जमानत अदालत में निरस्त कराई जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और उससे पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें: बांदा में 751 जोड़ों का भव्य सामूहिक विवाह... योगी सरकार ने उठाया पूरा खर्च, हिंदू–मुस्लिम बेटियों की शादियों में दिखी अनोखी एकता

फर्जी दस्तावेजों से जमानत का खेल

एसपी ऑफिस की ओर से बताया गया कि थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बड़े अपराधियों की जमानत कराने के लिए फर्जी दस्तावेज बना रहे हैं. इसके बाद दो टीमों का गठन कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि शिवस्वरूप ने पैसों के लालच में फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर अदालत में पेश किए और जमानत दिलवाई.

Advertisement

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुद बताया कि उसने पिछले दो वर्षों में कई जिलों में भी अपराधियों की जमानत कराई है. इससे पहले पुलिस ने गैंग के अन्य 15 सदस्यों की पहचान की है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्रवाई

ASP शिवराज ने बताया कि यह गिरफ्तारी CM योगी के निर्देशित ‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत हुई. उन्होंने कहा कि अब तक फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से जिन भी अपराधियों की जमानत कराई गई, उनकी जमानत निरस्त करवाई जा रही है. बांदा में ही इस गैंग के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

पुलिस अब बाकी गैंग सदस्यों को पकड़ने और फर्जी जमानत कराने की पूरी योजना का पर्दाफाश करने में जुटी है. अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि आगे किसी भी अपराधी को फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमानत न मिले और सभी कानूनी कार्रवाई पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए.

जेल में बंद सरगना और आगे की कार्रवाई

फिलहाल, गैंग का सरगना जेल में बंद है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस की टीम ने कोर्ट में जिन अपराधियों की जमानत फर्जी दस्तावेजों के सहारे हुई थी, उन्हें भी निरस्त कराया जा रहा है. आगे की जांच में गैंग के बाकी सदस्यों और उनके नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है, जिससे बांदा और आसपास के जिलों में अपराधियों की फर्जी जमानत का पूरा खेल खत्म हो जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement