UP के बांदा में विपक्ष पर गरजे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, बोले- लुच्चे-लफंगे विपक्षी सरकारों में ही पनपे

बांदा दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और आरएलडी जैसे दल गुंडाराज को पोषित करते हैं. बिहार में NDA की बहुमत सरकार तय बताते हुए विपक्ष को हताश बताया. साथ ही चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक में पाठक ने लापरवाही पर सख्ती दिखाई और खाली पदों पर भर्ती के निर्देश दिए.

Advertisement
समीक्षा बैठक में ब्रजेश पाठक सख्त. (File Photo:/ITG) समीक्षा बैठक में ब्रजेश पाठक सख्त. (File Photo:/ITG)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 01 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोमवार को बांदा दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने विभागीय समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिलाधिकारी को स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के सख्त आदेश दिए.

Advertisement

बैठक के बाद ब्रजेश पाठक एक निजी कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल को अपराध और गुंडाराज का पोषक बताते हुए कहा कि इनके शासन में लुच्चे-लफंगे पनपते थे. उन्होंने दावा किया कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है और अपराधियों में यूपी पुलिस का खौफ साफ दिखता है.

यह भी पढ़ें: 'सपा की PDA पाठशाला अ से अलकायदा वाली', डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का अखिलेश पर निशाना

बिहार चुनाव को लेकर भी उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. ब्रजेश पाठक ने कहा कि एनडीए गठबंधन बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा है, जिससे विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं. उन्होंने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि ये सभी हताशा और निराशा में हैं क्योंकि जनता अब उनके 'जंगलराज' और गुंडाराज से पूरी तरह वाकिफ है.

Advertisement

डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास के मामले में नंबर वन है. उन्होंने बांदा का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां के हालात काफी बदल चुके हैं और जनता जीरो टॉलरेंस नीति पर विश्वास कर रही है. उन्होंने दोहराया कि कानून व्यवस्था और विकास, दोनों मोर्चों पर प्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement