हत्या या आत्महत्या? शादी से 13 दिन पहले होने वाली दुल्हन की तालाब में मिली लाश

बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र में लड़की का शव तालाब में उतराता मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, लड़की मानसिक रूप से बीमार थी. वहीं, 9 फरवरी को उसकी शादी भी होनी थी.

Advertisement
पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया शव. पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया शव.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

यूपी के बांदा में प्रसिद्ध गौरा बाबा मंदिर के पास तालाब में उतराता शव देख आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. शव देखते ही लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुची पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही आगे की जांच में जुट गई है.

मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के गौरा बाबा के पास तालाब का है. पुलिस के मुताबिक लड़की की पहचान की जा चुकी है. लड़की अतर्रा कस्बे के एक इलाके की रहने वाली थी. उसकी शादी 9 फरवरी को कालिंजर थाना क्षेत्र में तय हुई थी. लड़की मानसिक रूप से बीमार रहती थी. फिलहाल इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ये हत्या है या आत्महत्या. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लड़की अपने परिवार के साथ गौरा बाबा मंदिर में दर्शन करने गई थी. यहां से वह अचानक लापता हो गई थी. इसके बाद उसका शव गौरा बाबा मंदिर के पास बने तालाब से बरामद हुआ.

मृतका के परिजनों ने बताया कि लड़की मानसिक रूप से बीमार थी. उसका इलाज भी चल रहा था. उसकी शादी 9 फरवरी 2023 को थी. शादी की तैयारी भी चल रही थी. कार्ड इत्यादि भी बंट गए थे. इसी बीच हमें यह खबर मिली. हमें कुछ समझ नहीं आ रहा कि ये अचानक से क्या हो गया.

वहीं, SHO अतर्रा अनूप दुबे ने बताया कि गौरा बाबा के पास बने तालाब में एक लड़की का शव बरामद हुआ है, जिसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement