UP: बांदा में बेटी की शादी से पहले फटा सिलेंडर, दहेज का सामान समेत पूरा घर जलकर हुआ राख

बांदा के बबेरू कस्बे में बेटी की शादी से एक दिन पहले सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई. घर का सारा सामान और दहेज जलकर राख हो गया और एक महिला भी झुलस गई है. पीड़ित परिवार की मदद की गुहार पर प्रशासन ने सरकारी योजनाओं के तहत लाभ देने की बात कही है. लेखपाल और राजस्व टीम जांच में जुटी है.

Advertisement
सिलेंडर ब्लास्ट से घर का सामान जलकर हुआ राख सिलेंडर ब्लास्ट से घर का सामान जलकर हुआ राख

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त मातम छा गया जब एक घर में बेटी की शादी से ठीक एक दिन पहले सिलेंडर फट गया. हादसे में दहेज समेत घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

मामला बबेरू कस्बे के अंबेडकर नगर का है, जहां एक परिवार की बेटी की शादी 17 मई को तय थी. बारात मध्य प्रदेश से आनी थी. शादी की तैयारियों में पूरा परिवार जुटा था. घर में मेहमान भी आ चुके थे.

Advertisement

घर में सिलेंडर ब्लास्ट से घर जलकर हुआ राख

गुरुवार रात को महिलाएं शादी के फंक्शन की तैयारी कर रही थीं, तभी अचानक सिलेंडर फट गया. इसके बाद एक और सिलेंडर फटा जिससे पूरे घर में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला.

आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर की हर चीज जल चुकी थी. दहेज और गृहस्थी का सामान भी राख हो गया. लड़की की मां भी आग की चपेट में आ गई और झुलस गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

5 से 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ

परिजनों के अनुसार घर में करीब 5 से 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मृतक पिता की बेटी की शादी की जिम्मेदारी मां मजदूरी करके निभा रही थी. SDM नमन मेहता ने बताया कि आग सिलेंडर लीक होने से लगी है. पीड़ित परिवार को सरकार की योजनाओं के तहत लाभ दिया जाएगा. लेखपाल और राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement