उत्तर प्रदेश के बांदा में अयान और अशद नाम के दो युवकों की सरेआम गुंडई देखने को मिली है. जहां दोनों दबंग युवकों ने महज रास्ते से हटने के लिए कहने पर एक युवक सतीश को ऐसी खौफनाक सजा दी, जिसे वह कभी भूल नहीं पायेगा. दरअसल, दबंग युवकों ने पहले तो जमकर मारपीट की, इसके बाद पेट में चाकू घोंपकर उसे घायल कर दिया.
मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि कई युवक सतीश को बेरहमी से मार रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: बकरी चोर गैंग पर बांदा पुलिस का बड़ा एक्शन... मुठभेड़ में 7 बदमाश गिरफ्तार, 3 को लगी गोली
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां सतीश नाम का युवक रविवार को बाइक से अपनी दुकान पहुंचा था. वहां दो युवक अयान और अशद सड़क पर ही खड़े हुए थे. सतीश ने उन्हें रास्ते से हटने के लिए कहकर अपनी बाइक खड़ी करने की बात कहीं. लेकिन यह बात आरोपियों को इतनी बुरी लगी वे भड़क गए और कॉलर पकड़कर पिटाई करने लगे.
जब तक आसपास के लोग पहुंचते, तब तक पेट में आरोपियों ने सतीश को चाकू मार दिया. बांदा डीएसपी राजीव प्रताप का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सिद्धार्थ गुप्ता