UP: रास्ते से हटने को बोला तो दबंगों ने पीटा और घोंप दिया चाकू... बांदा में बीच सड़क दबंगई का Video वायरल

उत्तर प्रदेश के बांदा में अयान और अशद नाम के दो युवकों की सरेआम गुंडई देखने को मिली है. जहां दोनों दबंग युवकों ने महज रास्ते से हटने के लिए कहने पर सतीश नामक युवक की पिटाई कर दी और चाकू घोंप दिया. जिससे युवक घायल हो गया.

Advertisement
युवक की बीच सड़क पिटाई करते दबंग. (Photo: Screengrab) युवक की बीच सड़क पिटाई करते दबंग. (Photo: Screengrab)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में अयान और अशद नाम के दो युवकों की सरेआम गुंडई देखने को मिली है. जहां दोनों दबंग युवकों ने महज रास्ते से हटने के लिए कहने पर एक युवक सतीश को ऐसी खौफनाक सजा दी, जिसे वह कभी भूल नहीं पायेगा. दरअसल, दबंग युवकों ने पहले तो जमकर मारपीट की, इसके बाद पेट में चाकू घोंपकर उसे घायल कर दिया.

Advertisement

मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि कई युवक सतीश को बेरहमी से मार रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: बकरी चोर गैंग पर बांदा पुलिस का बड़ा एक्शन... मुठभेड़ में 7 बदमाश गिरफ्तार, 3 को लगी गोली

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां सतीश नाम का युवक रविवार को बाइक से अपनी दुकान पहुंचा था. वहां दो युवक अयान और अशद सड़क पर ही खड़े हुए थे. सतीश ने उन्हें रास्ते से हटने के लिए कहकर अपनी बाइक खड़ी करने की बात कहीं. लेकिन यह बात आरोपियों  को इतनी बुरी लगी वे भड़क गए और कॉलर पकड़कर पिटाई करने लगे. 

Advertisement

जब तक आसपास के लोग पहुंचते, तब तक पेट में आरोपियों ने सतीश को चाकू मार दिया. बांदा डीएसपी राजीव प्रताप का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement