अकेला देख घर में घुसा... छेड़छाड़ करने लगा अधेड़... लड़की ने फरसे से कर दी हत्या

बांदा जिले के मुरवल गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक 19 वर्षीय युवती ने कथित तौर पर आत्मरक्षा में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की जान ले ली. आरोप है कि शराब के नशे में युवक घर में घुसकर गलत हरकत करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
घर में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा अधेड़, लड़की ने फरसे से कर दी हत्या (Photo: itg) घर में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा अधेड़, लड़की ने फरसे से कर दी हत्या (Photo: itg)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 02 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में मुरवल गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 19 साल की लड़की ने एक 50 साल के अधेड़ की बेरहमी से हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है लड़की घर में अकेली थी, उसी समय पड़ोसी शख्स घर मे घुस आया. वह शराब के नशे में लड़की से छेड़खानी और जबरन गलत काम करने की कोशिश करने लगा. विरोध करने पर जोर जबरजस्ती की तो लड़की ने पास रखे धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.अधेड़ की मौके पर मौत हो गयी. 

Advertisement

सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है और आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. गांव वालों का कहना है कि 'लड़की के पिता की पहले मौत हो चुकी है. मृतक उसका दोस्त है और उसके लड़की की मां से सम्बन्ध थे जिसके चलके वह घर में भी आता जाता था. ये लड़की को अच्छा नही लगता था. आज लड़की अपने साथ गलत हरकते बर्दाश्त नहीं कर सकी तो उसने ये खौफनाक कदम उठाया'. गांव वालों का कहना है कि बेटी ने अपने साथ गलत होने पर सही काम किया है. इससे दोबारा कोई भी ऐसा गंदा काम करने से डरेगा. वहीं मृतक सपा का बूथ का सक्रिय कार्यकर्ता बताया गया है.

मामला बबेरू कोतवाली के मुरवल गांव का है. जहां एक लड़की ने एक अधेड़ की हत्या करके इलाके में सनसनी फैला दी. जानकारी के मुताबिक मृतक जो लड़की को अकेला देख घर मे घुस गया था और कथित तौर नशे की हालत में लड़की के साथ गलत करने की कोशिश की. लड़की ने मना किया और जोर जबरजस्ती का विरोध किया, लेकिन वह नहीं माना. बौखलाई लड़की ने पास रखे फरसे से ताबड़तोड़ वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि लड़की के पिता की पहले मौत हो गयी थी. मृतक के परिजनों ने पुलिस से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement