उत्तर प्रदेश के बलिया कि एक अदालत ने 2020 में मजदूरों पर रॉड से हमला करने के जुर्म में एक सेवानिवृत्त सैन्य जवान को पांच साल कैद की सजा सुनाई है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
अभियोजन पक्ष के अनुसार कौशल और उसका भतीजा बेचन 28 अक्टूबर, 2020 को बांसडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में काम कर रहे थे. इस दौरान सेवानिवृत्त सैन्य जवान जीवित प्रसाद पर सीमेंट के छींटे पड़ गए. जिसके बाद वह क्रोधित हो गया.
यह भी पढ़ें: क्या वक्फ एक्ट पर रोक लगेगी? वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
इसके बाद उसने मजदूरों के साथ गाली-गलौज की. हालांकि जब मजदूरों ने इसका विरोध किया तो उसने उन पर रॉड से हमला कर दिया. इस पूरे मामले को लेकर मजदूरों ने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से ही मामला कोर्ट में चल रहा था.
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय ने सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए प्रसाद को पांच साल कैद की सजा सुनाई. साथ ही उस पर 1.11 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
यह भी पढ़ें: 'डोगेश भाई आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं', आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, रवीना ने कहा ये
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक यह फैसला गवाहों, पुलिस के बयान और पीड़ितों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट आदि के आधार पर दिया गया है.
aajtak.in