बहराइच में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर तीन मासूम बहनों की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कोदरी गांव में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेलने के दौरान तीन चचेरी बहनें बारिश के पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिरकर डूब गईं. परिजन और स्थानीय गोताखोर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सरकारी मदद देने का आश्वासन दिया है.

Advertisement
एक ही परिवार के तीन बच्चियों की मौत (Photo: Representational ) एक ही परिवार के तीन बच्चियों की मौत (Photo: Representational )

aajtak.in

  • बहराइच ,
  • 21 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में कोदरी गांव में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. यहां खेलने के दौरान तीन चचेरी बहनें बारिश के पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई. 

एक ही परिवार के तीन बहनों की मौत

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृत बच्चियों की पहचान प्रियांशी, दिव्या और लक्ष्मी के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 6 से 7 वर्ष के बीच थी. तीनों बच्चियां चित्तोरा मसीहाबाद गांव की रहने वाली थीं. स्थानीय लोगों के अनुसार गांव में बने नए पुल के पास जेसीबी से एक गहरा गड्ढा खोदा गया था. 

Advertisement

लगातार हुई बारिश के कारण यह गड्ढा पानी से भर गया और एक छोटे तालाब का रूप ले लिया. शनिवार शाम तीनों बच्चियां खेलने के लिए वहां पहुंचीं. खेलते-खेलते वो गड्ढे के पास फिसलकर पानी में गिर गईं.

बच्चियों को पहुंचाया गया अस्पताल, नहीं बची जान

घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चियों को पानी से बाहर निकाला गया और तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

मामले की पुष्टि करते हुए उप-जिला मजिस्ट्रेट पूजा चौधरी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से उन्हें उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के खुले और गहरे गड्ढों को सुरक्षित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement