UP: बहराइच में बाघ ने ली युवक की जान, खेत में घास इकट्ठा करने के दौरान किया हमला

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जाता है कि व्यक्ति पर बाघ ने तब हमला किया, जब वह खेत में घास एकत्रित कर रहा था.

Advertisement
बाघ के हमले में युवक की मौत. (Photo: Representational ) बाघ के हमले में युवक की मौत. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • बहराइच,
  • 27 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज में बाघ के हमले में 21 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. वन अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी एक न्यूज एजेंसी को दी. रविवार शाम को हुई यह घटना उसी प्रभाग के धरमपुर रेंज में इसी तरह के हमले में एक महिला के घायल होने के दो दिन बाद हुई है.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह बाघ का हमला प्रतीत होता है, लेकिन अभी तक प्राप्त तस्वीरों से कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला है. ग्रामीणों के अनुसार, मुखिया गांव का पीड़ित संजीत कुमार नहर के पास अपने हल्दी के खेत में घास इकट्ठा कर रहा था. तभी पास के जंगल से एक बाघ निकला और शाम करीब 4 बजे उस पर हमला कर दिया. हमले का विरोध करने के बावजूद बाघ ने उसके सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: 24 घंटे में 3 बाघों की मौत: 180 Kg के 'बालाघाट मेल टाइगर' को किसने मारा? पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

ग्रामीणों के भगाने पर भी नहीं भागा बाघ

स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने बाघ को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह खेत के पास ही रहा और लगभग आधे घंटे तक दहाड़ता रहा. फिर जंगल में चला गया. प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) सूरज ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि संजीत झोपड़ियां बनाने के लिए घास लेने जंगल के अंदर साइफन क्षेत्र की ओर गया था.

Advertisement

ऐसा प्रतीत होता है कि बाघ ने वहीं उस पर हमला कर उसे मार डाला. बाद में ग्रामीण शव को गांव वापस ले आए और उसे हल्दी के खेत में रख दिया. हमें शाम लगभग 4.30 बजे इसकी सूचना मिली. डीएफओ ने कहा कि इलाके में बाघ की आवाजाही सक्रिय रही है. हालांकि अब तक ली गई तस्वीरें बहुत स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन प्रथम दृष्टया साक्ष्य बाघ के हमले की ओर इशारा करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement