नोएडा से दोस्त की शादी में बागपत आया इंजीनियर, डीजे पर डांस के दौरान हुआ विवाद, कार से कुचलकर उतारा मौत के घाट

सड़क पर दोनों पक्षों के बीच फिर से जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान आरोप है कि एक युवक ने अपनी कार से मोहित, लक्की और दीपक को जानबूझकर टक्कर मारी. मोहित जैसे ही सड़क पर गिरा, तो हैवानियत की हद पार करते हुए आरोपी ने कार को दोबारा मोहित पर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया.

Advertisement
बागपत में शादी में आए युवक की हत्या बागपत में शादी में आए युवक की हत्या

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत ,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

यूपी के बागपत में शादी की खुशियों के बीच तब मातम पसर गया जब डीजे पर डांस करते समय मामूली झगड़े ने खौफनाक मोड़ ले लिया. खेकड़ा कस्बे के श्यामला फार्म हाउस में हुए एक शादी समारोह में इंजीनियर मोहित को कुछ युवकों ने कार से बेरहमी से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. 

इस वारदात में मोहित के साथी लक्की और दीपक भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट की घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

दरअसल, मोहल्ला अहिरान निवासी मोहित नोएडा की एक कंपनी में इंजीनियर है. मोहित अपने दोस्तों के साथ एक शादी में शामिल होने श्यामला फार्म हाउस पहुंचा था. वहां डीजे पर डांस के दौरान नोएडा से आए कुछ युवकों से कहासुनी हो गई. मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कर दिया, लेकिन विवाद की आग वहीं नहीं बुझी. जैसे ही मोहित अपने दोस्तों के साथ फार्म हाउस से बाहर निकला और घर लौटने को हुआ, तभी झगड़े में शामिल युवक भी बाहर आ गए. 

सड़क पर दोनों पक्षों के बीच फिर से जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान आरोप है कि एक युवक ने अपनी कार से मोहित, लक्की और दीपक को जानबूझकर टक्कर मारी. मोहित जैसे ही सड़क पर गिरा, तो हैवानियत की हद पार करते हुए आरोपी ने कार को दोबारा मोहित पर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया.

Advertisement

जब मोहित को अस्पताल ले जाया जाने लगा तो उसने बीच में ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो से पुलिस हमलावरों की पहचान में जुट गई है. 

मामले में बागपत पुलिस ने एक्स पर जानकारी देते हुए कार्रवाई की बात कही है. पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement