UP: बहन के सामने भाई ने किया जीजा का कत्ल, बोला- 'इसे कहते हैं असली मर्डर'

बागपत के नंगलाबढ़ी गांव में एक युवक ने अपनी बहन के पति की उसकी आंखों के सामने ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस खौफनाक वारदात में आरोपी की पत्नी और साली भी शामिल थीं. घटना के बाद आरोपी बोला इसे कहते हैं असली मर्डर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत ,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के नंगलाबढ़ी गांव से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक भाई ने अपनी बहन की आंखों के सामने ही उसके पति की ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने में आरोपी की पत्नी और साली भी शामिल रहीं.

जानकारी के अनुसार, आरती नाम की महिला ने विकास नाम के युवक से मंदिर में प्रेम विवाह किया था. विकास अहेड़ा गांव का रहने वाला था और पुलिस कार्यालय के पास वर्दी की दुकान चलाता था. आरती की यह दूसरी शादी थी, जिसे परिवार के अधिकतर लोग स्वीकार चुके थे, लेकिन उसका भाई आकाश इस रिश्ते के खिलाफ था.

Advertisement

साले ने जीजा को ईंट से कुचल कर मार डाला

बीती रात आरती घर पर थी जब उसकी भाभी निधि और साली ने कहा आज इसे खत्म कर देते हैं. आरती घबरा गई और चिल्लाने लगी. जब विकास उसे बचाने पहुंचा तो उसकी जान ले ली गई. गवाह आरती ने बताया कि उसकी भाभी और साली ने विकास को पकड़ लिया और आकाश ने सिर पर ईंटों से वार किए.

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की

खून से लथपथ विकास की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी बोला अब देखा, इसे कहते हैं असली मर्डर. इस घटना  पर एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी साला, उसकी पत्नी और साली पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीमें गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं. जल्द ही इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement